ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले सम्मानित

Share it:

    गोल्ड जितने वाले नीरज चोपड़ा को दो करोड़
-
    अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में अन्य खिलाड़ी भी
पुरस्कृत लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम लखनऊ टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों और अन्य खेल प्रतिभाओं का अभिवादन किया। ओलंपिक में गोल्ड जितने वाले नीरज चोपड़ा ने इस दौरान कहा कि मैं इस आयोजन के लिए सीएम योगी जी को धन्यवाद करता हूँ। इससे बाकी खिलाड़ियों को प्रोतसाहन मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टोक्यो ओ​लंपिक में पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और पुरुष हॉकी टीम को सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़, रवि दहिया को 1.5 करोड़, पीवी सिंधु को एक करोड़, लवलीना बोरगोहेन को एक करोड़, बजरंग पुनिया को एक करोड़ और पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। खचाखच भरे स्टेडियम में राज्यपाल ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खिलाड़ियों ने भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है। यह हर्ष का विषय है। उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए भविष्य में और भी अच्छा कार्य करेगी। खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराएगी। इस दौरान जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया समेत अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।