खड़े ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर,चालक की मौत

आजमगढ़। आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी । घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि घायल खलासी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को ट्रक से किसी तरह बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । दूसरे ट्रक के चालक और • खलासी को हिरासत में ले लिया । ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है । • जानकारी के अनुसार मऊ जिले के . • अहमहा गांव निवासी बब्बू ( 36 ) बिहार से चावल लादकर जबलपुर जा रहा था । वह रानी की सराय थाना के कोटिला और चेकपोस्ट के पास हाईवे के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से खड़े एक अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी ।

घायल अधेड़ की मौत

आजमगढ़ । क्षेत्र के जाफरपुर गांव में एक माह पूर्व रॉड के हमले में घायल की उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह वाराणसी में मौत हो गई । मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया । 50 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र दुधई 13 जून की शाम गांव के सिवान में शौच के लिए गया था । अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडा राड से मार कर घायल कर दिया था । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी । घायला वाराणसी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था । शुक्रवार की भोर में उसका निधन हो गया । घटना की सूचना परिवार में मिलने पर लोग रो रो कर बेहाल हैं ।