तीन शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

बलिया। स्थानीय पुलिस ने देर शाम अलग-अलग जगहों से चार वांछितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया । इलाके के बहदूरा निवासी हरिओम व राजाराम को बहूदूरा चट्टी से पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पर देवरिया जनपद में महिला उत्पीड़न का केस दर्ज है जिसमें वह वांछित थे। इसी प्रकार निपनिया निवासी आजम अंसारी को स्थानीय बस स्टैंड से पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले नमाज के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में वह आरोपी था । उधर मुड़ियारी गांव के एक विवाद में शामिल उमाशंकर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।

संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा

बलिया । हल्की बरसात के बाद तेज धूप के साथ ही तेजी से बदल रहे मौसम के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है । पिछले कुछ दिनों से मौसम दोरस हो रहा है । दिन में जहां गर्मी व उमस परेशान करती है , वहीं रात के समय कुछ घंटों बाद ही मौसम ठंडा हो जाता है । आधी रात के बाद सिहरन होने लगती है । चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मौसम में खान - पान व रहन सहन पर काफी ध्यान रखना होगा । थोड़ी भी लापरवाही होने पर तबीयत बिगड़ सकती है ।

जमीन के लिए पुत्र ने कर दी पिता की हत्या

बलिया । जिले में भूमि विवाद को लेकर बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली । वारदात को अंजाम देने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटी के अहिरपुरवा गांव की है । बताया जा रहा है कि पुत्र ने ही भूमि विवाद में पिता की हत्या की है । अहिरपुरवा गांव निवासी लल्लन चौधरी ( 60 ) रविवार की शाम खाना खाने के बाद अपने भाई रामप्रवेश यादव के दरवाजे पर रोज की तरह सोने चले गए । सोमवार सुबह चारपाई पर उनका गला कटा हुआ शव देख लोग सन्न रह गए ।

हत्या कर कुएं में फेंका पुत्र का शव , घर में मिली पिता की लाश

बलिया । हल्दी थाना के सोनवानी गांव में पिता - पुत्र की हत्या से सनसनी फैल गई । पुत्र का शव गांव से 200 मीटर दूर कुएं में तो पिता का शव घर के एक कमरे में खून से लथपथ मिला । सूचना के बाद एसपी , सीओ के साथ भारी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई । फोरेंसिंक टीम भी मामले में साक्ष्य जुटा रही है । हत्या क्यों और किसने की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है । हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी में सुबह शौच के लिए निकले लोग रास्ते में खून के धब्बे देख गांव के बाहर बागीचे में पहुंचे । वहां स्थित कुएं पर भी खून के धब्बे पड़े हुए थे । इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट की पटिया से ढके कुएं को खुलवाया तो अंदर लाश पड़ी थी । ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया तो मृतक की पहचान विक्रम सिंह ( 26 ) पुत्र उमाशंकर सिंह के रूप में हुई । शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे ।