सरकारी कर्मी जीन्स व टी-शर्ट पहनी तो खैर नही : डी एम

Share it:

भदोही। सरकारी दफ्तरों,स्कूलों में जींस व टी-शर्ट में अब आपको कोई कर्मचारी भदोही जिले में नजर नहीं आएगा। कपड़ों की जांच के लिए अब गुरुवार से नोडल टीम कर्मचारियों को देखकर डीएम को अपनी रिपोर्ट देगी और इस बाबत कड़ी कार्रवाई होगी इसके साथ ही कर्मचारियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा । जिले में सरकारी दफ्तरों,स्कूलों में अब जींस व टी-शर्ट नहीं चलेगी । ड्यूटी करनी है तो सामान्य परिधान में आना है । अन्यथा माना जाएगा कि कर्मचारी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नहीं है । जितने दिन वह अपने परिधान का नियम तोड़ेंगे उन पर जुर्माना लगेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई को पत्र निदेशालय भेजा जाएगा । यह आदेश गुरुवार से लागू हो जाएगा । जिले की डीएम आर्यका अखौरी का मानना है कि कर्मचारी व शिक्षक जींस टी शर्ट में अपने कार्यालय आते हैं तो इसका बच्चों पर असर पड़ता है । परिधान की वजह से समाज में भी गलत संदेश जाता है । पर अब ऐसा नहीं चलेगा। सभी को सामान्य परिधान में आना होगा ।