बाहर से दवा लिखने और निजी पैथालाजी से जांच कराने पर जताई नाराजगी

Share it:

  • डीएम ने दिया जांच का आदेश
  • चंदौली। स्‍‍थानीय जिला अस्पताल परिसर में संचालित एमसीएच (मातृ व शिशु) विग में मरीजों का शोषण किया जा रहा है, उन्‍हें बाहर की दवाएं लिखने के साथ ही निजी पैथालाजी से जांच कराने के लिए भी भेजा जा रहा है। इसको लेकर लोगों में असंतोष है। शनिवार को जिला अस्‍पताल के एमसीएच विंग की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अस्‍पताल में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। मरीजों से पूूछताछ की तो पता चला कि उन्‍हें बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। इस पर डीएम ने डाक्‍टरों से पूछा तो उन्‍होंने बताया कि अस्‍पताल में दवा की कमी है। इस पर डीएम इसकी जांच का निर्देश दिया। उन्‍होने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी बाहर की दवाइयां लिखी जा रही हैं जो किसी भी हाल में ठीक नहीं है। अस्पताल में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर को जमकर फटकारा। डीएम ने चेताया कि यदि जिला अस्‍पताल में खामियां पाई जाती हैं तो जिला अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक के खिलाफ शासन से पत्राचार किया जाएगा।