पंचायत सहायक को मानदेय देने के बदले प्रधान पुत्रों ने भेजे अश्लील मैसेज

Share it:

  • शारीरिक संबंध बनाने का दबाव

  • शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
  • पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

  • चंदौली। सदर कोतवाली के केशवपुर गांव में तैनात महिला पंचायत सहायक को प्रधान पुत्रों  ने वाट्सएप पर मानदेय देने के बदले अश्लील मैसेज भेजे,इसकी शिकायत पीड़िता ने दो बार कोतवाली में की, लेकिन इसपे कोई कार्रवाई नहीं हुई, ऐसे में सोमवार को एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर पीड़िता ने अपनी पीड़ा बताई,इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। बताया जाता है कि पी‌ड़िता केशवपुर गांव में पंचायत सहायक पड़ पर तैनात है। आरोप है कि ग्राम प्रधान लच्छो देवी केवल नाम की प्रधान हैं, उनके पुत्र गण दीपक कुमार व कृष्णा कुमार उर्फ पिन्टू सारा कामकाज देखते हैं। दोनों के खिलाफ पहले से कई भी गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। कई महीनों का मानदेय बकाया था,जिसकी मांग करने पर प्रधान पुत्रों ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। कई बार पंचायत भवन में पीड़िता के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने की कोशिश की,मना करने पर मानदेय न देने व नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। यही नहीं प्रधान के पुत्र महिला पंचायत सहायक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगे व चैट करने लगे। रात में फोन करके गंदी व अश्लील बाते करते , मना करने पर भद्दी- भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से सुना और त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।