चंदौली में मतदान स्थलों की सूची की गई प्रकाशित , 29 अगस्त तक मांगी गई आपत्ति

Share it:

चंदौली । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान स्थलों की सूची तैयार कर,चुनाव की तैयारी में जुटा चंदौली जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित कर दिया गया है, इसको लेकर 29 अगस्त तक दावा व आपत्ति दाखिल की जा सकती है । जिला प्रशासन की ओर से सभी संभव पहलुओं पर विचार कर इसका निस्तारण किया जाएगा,वहीं मतदेय स्थलों का भी सत्यापन कर मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदान स्थलों का निर्धारण किया गया है । सूची का प्रकाशन सोमवार को सार्वजनिक कर दिया गया है, सूची को कोई भी देख सकता है । जिला प्रशासन की ओर से मतदान स्थलों को लेकर किसी भी प्रकार का दावा व आपत्ति दाखिल करने के लिए 29 अगस्त तक की समय सीमा तय की गई है । सभी दावा व आपत्तियों का निस्तारण सभी पहलुओं पर विचार कर किया जाएगा । दरअसल , पिछले चुनावों में मतदान केंद्र दूर - दूर थे । वहीं मतदेय स्थलों का निर्धारण भी सही ढंग से नहीं हुआ था । इससे मतदाताओं को मतदान में मुश्किल हो रही थी,स्थिति यह थी कि एक ही परिवार के लोगों के नाम अलग - अलग बूथों पर दर्ज थे । इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए मतदेय स्थलों का निर्धारण दोबारा किया जा रहा है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि स्थलों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है ।