सरकारी समितियों से गायब है खाद, काला बाजारी का आरोप:चंदौली

Share it:

चंदौली । जिले की सहकारी समितियों पर डीएपी की किल्लत अभी भी बनी हुई है, उर्वरक की अनुपलब्धता से किसान परेशान हैं,नगर पंचायत चकिया स्थित मोहम्मदाबाद किसान सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया और उर्वरक की कालाबाजारी का आरोप लगाया । इस समय खेती का पीक समय चल रहा है ,इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही । बताते चलें कि सहकारी समितियों पर उर्वरक की किल्लत लगातार बनी हुई है । किसान निजी दुकानों से महंगे दर पर उर्वरक लेने को मजबूर हैं । सहकारी समिति चकिया पर जुटे किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया , केंद्र प्रभारी पर किसानों को खाद ना देने व खाद को बाजार में अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया । इस संबंध में केंद्र प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि अभी वह अवकाश पर हैं ,लेकिन संचालन का जिम्मा अपने अधीनस्थों को सौंप कर गए हैं , उन्होंने बताया कि खाद को लेकर आ रही समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा और सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी ।