चंदौली में युवक की पीट-पीट कर हत्या

Share it:

  • घंटना के बाद दो गांवों के बीच बवाल जमकर हुआ पथराव आगजनी

  • के शवमृतक को सड़क पर रखकर चक्का जाम, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • डीएम एसपी में मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला
  • चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने विशाल पासवान (19) की लाठियों पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई। घटना में कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। डीएम और एसपी के मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि सिकटिया चौराहे पर बबलू पासवान की चाय-पान और कमला यादव की मिठाई की गुमटी है। उन दोनों के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार की रात बबलू पासवान की गुमटी जल गई। मामले में आरोप प्रत्यारोप के तहत गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे। वहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर लौटा दिया। फिर शुक्रवार रात कमला यादव की गुमटी में भी जल गई। इसके बाद शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक विशाल पासवान (19) और शेरु (20) सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी-डंडे से लैस कुछ ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान शेरू जान बचाकर भाग निकला लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही पासवान बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और फिर दोनों तरफ से बवाल शुरू हो गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और डीएम, एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए।
    मामले की गंभीरता को देखते डीएम संजीव सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर माहौल शांत हुआ। मौके पर कई थानों की फोर्स व पीएसी तैनात की गई है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। इस बाबत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना अलीनगर में सुबह करीब पांच बजे के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की लाठी से मारकर हत्या कर दी। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर फोर्स मौजूद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों पर हत्या व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे। इसमें कुछ पोस्टर फटे हुए थे। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में सीसीटीवी फुटेज में खंगाला जा रहा है। उधर शाम तक पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।