बालू के अवैध भंडारण की गलत रिपोर्ट देना पड़ा महंगा

Share it:

    बालू के अवैध भंडारण की गलत रिपोर्ट देना पड़ा महंगा
एसडीएम खागा ने तीन लेखपालों को किया निलंबित फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर मोरम/ बालू भंडारण के मामले की जांच कर गलत रिपोर्ट लगाने को लेकर एसडीएम खागा ने तीन लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही सीएम ने इस मामले में खान निरीक्षक से रिपोर्ट मांगा है। डीएम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोरंग का भंडारण कर रहे हैं। इस पर डीएम ने इस मामले की जांच जांच एसडीएम खागा को सौंपी थी। एसडीएम ने जांच के बाद 3 लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। मोरंग भंडारण की गलत जांच करने पर डीएम की बड़ी कार्यवाई। 13 करोड़ 9 लाख की नोटिस काटने पर हुई कार्यवाई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम खागा ने तीन लेखपाल को किया सस्पेंड। खागा तहसीलदार समेत 6 राजस्व कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण। संतोष जनक जवाब नही देने पर होगी विभागीय कार्यवाई। दो मोरंग भंडारण का लाइसेंस निरस्त, करोड़ो की बालू जब्त। तत्कालीन खनन निरीक्षक से भी मांगा गया जवाब। डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश के बाद एसडीएम खागा ने की कार्यवाई।