सोनभद्र पहुँचे सीएम, 513 करोड़ की परियोजना की दी सौगात

Share it:

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सोनभद्र पहुँचे। कहा कि प्रदेश मे विकाश की गंगा बह रही है। माफिया व गैंगेस्टर जेल में है। वे बुधवार को राबर्ट्सगंज हाईडिल मैदान में पहुँची जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनभद्र प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है, लेकिन यह के लोगों को 2017 से आई सरकारों ने उपेक्षित रखा। 2017 के बाद भाजपा सरकार आने पर जिले के लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। आज मेडिकल कालेज का भी शिलान्यास किया गया है। अब जिले के गरीबों को इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। पूर्व की सरकारों में खनन माफिया, वन माफिया आदि गरीबों के अधिकार पर डाका डालते थे। भाजपा की सरकार आते ही वे अपनी जगह पर चले गए जहाँ उनकी जगह होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि कोरोना के दौरान सरकार ने लोगों को तमाम सुविधाएं दी। गांवों के विकास के लिए प्रधानों को पांच लाख तक का कार्य कराने के लिए अधिकार दिया। जिले में स्वास्थ्य के साथ पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। 2022 तक जिले के सभी गांवों को हर घर नल योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके पूर्व उन्होंने 514 करोड़ की लागत से जिले में 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को समुचित ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपदोें में एक मेडिकल कालेज की स्थापना करने के उद्देश्य से ‘‘उत्तर प्रदेश का संकल्प एक जिला एक मेडिकल कालेज’’ को चरितार्थ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र को आज मेडिकल कालेज की सौगात मिल रही है और जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश के समृद्ध जिलों में से एक है। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में पीने के पानी को समस्याओं के निदान हेतु हर घर नल, हर घर जल योजना के अन्तर्गत मार्च, 2022 तक शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में निवास करने वाले व्यक्तियों को बाहर जाने हेतु एयरपोर्ट की सुविधा भी जल्द मिल सकेगी, जिससे वह कम समय में लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई व प्रदेशों में अपनी यात्रा कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश सतत् विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी महामारी पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कदम उठायें, कोविड-19 जैसे महामारी से लोग सुरक्षित हो सकें। कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु सभी लोग कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य ले लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्ग दर्शन में देश को जो टीका उपलब्ध हुआ है, वह अन्य देशों की अपेक्ष काफी प्रभावशाली है और इस टीके के लगने के बाद आने वाले वायरस संक्रमण का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है और काशी विश्वनाथ मंदिर का भी सौन्दर्यीकरण किया गया है, जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। जनपद सोनभद्र विद्युत ऊर्जा केन्द्र है, लेकिन इसके बावजूद भी जनपद में निवास करने वाले व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा विद्युतीकरण कर हर घर को रौशन करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सतत् प्रयत्नशील रहकर लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों, ठेला, रेहड़ी की दुकान लगाने वाले व्यक्तियों को भी 500 रूपये की धनराशि दी जायेगी, इसी प्रकार निराश्रित, वृद्धावस्था तथा दिव्यांगजनों को पेंशन 500 पर माह मिलता था, अब दुगुना बढ़ाकर 1000 रूपये कर दिया गया है, अब इन लोगों को अपने जीविको पार्जन के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इसी प्रकार आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को अपने गांव के विकास का कार्य करने में अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी, यदि गांव के गरीब किसी बीमार व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उनके परिजनों के पास दाह संस्कार हेतु धनराशि उपलब्ध न होने पर ग्राम प्रधान अपने ग्राम निधि खाते से उसके दाह-संस्कार का कार्य करा सकते हैं। सीएम ने कहा कि केंन्द्र सरकार द्वारा जो लोगांें को ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख रूपये की धनराशि ईलाज हेतु दी जाती थी, इस योजना से अब श्रमिको को भी जोड़ने का कार्य किया जायेगा, जिससे उन्हें भी समुचित ईलाज की सुविधा मिल सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड योजना के लाभार्थियों को महीने अब दो बार निःशुल्क राशन उपलब्ध होगा, इसके साथ ही एक-एक किलो दाल, नमक, चना और अन्त्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी भी देने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, राज्यमंत्री समाज कल्याण/विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डाॅ अनिल कुमार मौर्या, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो ने भी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ नीलकण्ठ तिवारी, मण्डलायुक्त मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी विन्ध्य क्षेत्र, जिलाधिकारी टीके शिबु, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अमिल पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष दूबे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा जैनेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।