पुरानी पेंशन संकल्प संगोष्ठी में उमड़ा कर्मचारियों का सैलाब

  • एनपीएस और निजीकरण सिद्ध होगा भारत का सबसे बड़ा घोटाला- सतेंद्र कुमार राय
  • जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा- रंजना सिंह
  • पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है और हम इसे ले कर रहेंगे-विजय प्रताप यादव
  • मऊ । नगर क्षेत्र में स्थित डी सी एस के पीजी कालेज में गुरुवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में अटेवा के मण्डल मंत्री राजेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित पुरानी पेंशन संकल्प संगोष्ठी हुई । कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विंध्यजोन प्रभारी सतेंद्र कुमार राय उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनपीएस और निजीकरण देश के लिए अभिशाप है , आगामी समय मे यह देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा । आज अटेवा पुरानी पेंशन का पर्याय बन चुका है जिसके प्रयासों से राजस्थान , छतीसगढ़ , झारखण्ड में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है । प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा रंजना सिंह ने महिला कर्मचारियों से आगे बढ़ कर अटेवा के सदस्यता एवं सगयोग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाने की अपील की । संगठन के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए संघर्षों के इतिहास को याद दिलाया । प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने आज के युग मे सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए इस माध्यम से भी अपनी बात को उठाने की अपील । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीपी राय ने की उन्होंने पुरानी पेंशन को बुढ़ापे की लाठी बताया । कार्यक्रम के आयोजक मण्डलीय मंत्री राजेश सिंह ने आजमगढ़ मण्डल के जिलों में अटेवा के अभियान पर चर्चा करते हुए संगोष्ठी हेतु सभी कर्मचारियों व उनके संघों द्वारा मिले सहयोग एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया । जिलाध्यक्ष नीरज राय ने जनपद में संगठन की मजबूती पर बल दिया । जिला महामंत्री बिरजू सरोज व अशोक मौर्या ने कार्यक्रम का संचालन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष ओपी राय , मण्डल संगठन मंत्री रामरतन यादव , आजमगढ़ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव , बलिया के अध्यक्ष समीर पांडेय , जौनपुर के अध्यक्ष चंदन सिंह , अंजनी संदीप राय श्यामसुंदर सिंह यादव , रामविलास चौहान , पवन वर्मा , अखण्ड प्रताप सिंह , राजू यादव एवं जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

    निर्वाचन की सफलता के लिए बनाई रणनीति

    मऊ । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूट शिक्षक संघ जनपद मऊ की जनपदी कार्यकारिणी कार्य समिति की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर जिलाध्यक्ष डॉ . रामविलास भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जनपद मऊ का जनपदीय दशवाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन 12 व 13 जुलाई को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर होना है , जिसकी तैयारी के लिए बैठक करते हुए सर्वसम्मति से चर्चा की गई तथा जनपदीय तथा ब्लॉकों के अध्यक्ष व मंत्रियों द्वारा शिक्षकों को संघ का शत प्रतिशत सदस्य बनाते हुए अधिवेशन में प्रतिभाग करने की बात कही गयी । इस अधिवेशन में अधिकारियों सहित प्रादेशिक व मण्डलीय शिक्षक प्रतिनिधि भी बतौर अतिथि भाग लेंगे । डेलीगेट सूची नियमानुसार प्रकाशित की जा चुकी है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ . रामविलास भारती ने कहा कि संगठन में शक्ति है , और संगठन की मजबूती शिक्षकों से है , शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संगठन व शिक्षक प्रतिनिधियों की प्राथमिकता है । जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हम सबको मिलकर सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता है । ब्लॉक अध्यक्ष घोसी रिजवान अहमद ने कहा कि शिक्षकों का किसी भी तरह का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा।

    भाइयों पर बदमाशों ने बोला हमला

    मऊ । जिले में सोमवार की देर रात नकदी , कागजात व दुकान के बही खाते लूटने के बाद तीन बदमाश भाग निकले । लेकिन , भागने से पूर्व दो भाइयों को अधमरा कर दिया । इस दौरान भाग निकले तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिखकर शिनाख्त शुरू कर दी है । पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे ।

    सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

    मऊ । थाना क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों पर मार्ग दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए । जिन्हें आस - पास के लोगों ने निकटवर्ती निजी अस्पतालों में भर्ती कराया । नगर के रविदास मंदिर समीप शाम सड़क पर दौड़ रही बाइक का अगला चक्के का अचानक रिंग टूटने के चलते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी । जिसके चलते उस पर सवार दुर्ग विजय पुत्र मोती 45 वर्ष ग्राम सिरसा चिरैयाकोट एवं अमित पुत्र ओमप्रकाश 25 वर्ष ग्राम मछिला आईमा थाना घोसी गंभीर रूप से घायल हो गए । दूसरी घटना नगर दरियापट्टी मुहल्ला समीप आजमगढ़ गाजीपुर राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें चिरैयाकोट के औसतपुर मुहल्ला निवासी मनोज नोना पुत्र राजपति 35 बर्ष और अभिषेक पुत्र बाबुलाल 20 बर्ष ग्राम दुल्लहपुर गाजीपुर निवासी गम्भीर रुप से घायल हो गये । जिन्हें आस पास के लोगों ने बाजार चौक समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।

    शॉर्ट सर्किट के बाद आग से सिलेंडर विस्फोट , सिपाही समेत छह घायल

  • तीन घंटे बाद आग पर पाया गया काबू , दहला इलाका
  • मऊ । जिले के ग्राम सभा कोपा कोहना में बीती रात आग ने तबाही मचाई गांव स्थित एक आरओ प्लांट में शार्ट सर्किट से आग लग गई । आग की चपेट में आकर तीन सिलिंडर बारी - बारी से फट गए । सिलिंडरों के धमाके से पूरा इलाका दहल उठा । करीब तीन घंटे बाद आग पर सका । काबू पाया जा घटना में फायर ब्रिगेड के दो हेड कांस्टेबल , होमगार्ड सहित छह लोग घायल हो गए । करीब 30 लाख का समान जलकर राख हो गया । कोपागंज थाना क्षेत्र ग्राम सभा कोपा कोहना में रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रमोद बरनवाल पुत्र सच्चितानंद बरनवाल का दो मंजिला मकान है । मकान के निचले तल पर आरओ प्लांट लगा हुआ था । दूसरी मंजिल पर वे अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चे अनोखी ( 4 ) और अनमील ( 2 ) वर्ष के साथ रहते हैं।मंगलवार रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से आरओ प्लांट में आग लग गई । जिसके बाद पूरा घर धुएं से भर गया । आग की तपिश से प्रमोद की नींद खुल गई । चारों करीब तरफ आग देख वो अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को छत पर लेकर चला गया । छत से फायर बिग्रेड को सूचना दी और शोर मचाया । थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए । फायर बिग्रेड , और ग्रामीणों के मदद से किसी प्रकार सभी को बचाया गया । इस दौरान अनमोल ( 2 ) , मनोज ( 45 ) , प्रमोद बरनवाल ( 36 ) घायल हो गए ।

    डा. रचना तिवारी को मिला मऊ की धरती पर अंतर्नाद सम्मान

  • अंतर्नाद के पावन पल में गुजरी कई सदी
  • राग-रागिनी साथ मे लेकर उतरी गीत नदी
  • शारदा नारायण हास्पिटल मऊ के सभागार में बहती रही गीत की नदी झूमते रहे लोग

  • मऊ। हिंदी साहित्य में गीत परंपरा को दो दशकों से सार्थक गति और नव आयाम देने वाली सोनभद्र की कवयित्री डा. रचना तिवारी को शारदा नारायण सभागार में अंतर्नाद सम्मान से अलंकृत किया गया। इस सम्मान के क्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट लोगों ने डॉ. रचना तिवारी को माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ भेट करके वातावरण को भावुक बना दिया। प्रतीक चिन्ह और स्मृति पत्र के साथ अंगवस्त्रम और धनराशि भी दी गई। सम्मान की प्रक्रिया के बाद डॉ. रचना तिवारी से लोग घण्टों गीत सुनते रहे। इस दौरान महाकवि श्याम नारायण पांडेय की पत्नी रामावती पांडेय को इक्यावन सौ रुपये की धनराशि प्रदान करने के साथ रोटरी क्लब द्वारा आजीवन निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता जताई गई। रोटरी क्लब व कोशिश संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दीप प्रज्जवन, मंगलाचरण व वाणी वंदना के बाद अध्यक्ष जगत नारायण सिंह, मुख्य अतिथि डा. संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि दयाशंकर तिवारी व पुरुषार्थ सिंह ने अंगवस्त्र, डॉ. रचना तिवारी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र का वाचन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने किया। द्वितीय सत्र काव्य निशा में डा. रचना तिवारी के गीतों का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला। काशी से आए आचार्य पुरंदर पौराणिक के लालित्यपूर्ण संचालन में दिव्या पांडेय, नागेंद्र सिंह बागी, रुद्र रामिश, जितेंद्र मिश्र काका, लालबहादुर सिंह, डा. शमीम, पंडित दयाशंकर तिवारी जी, पुरुषार्थ सिंह आदि कवियों की प्रस्तुति पर सभागार करतल ध्वनि से गुंजित होता रहा। आभार ज्ञापन करते हुए डा. संजय सिंह ने कहा कि साहित्य समाज का मार्गदर्शन करता है। उसका संरक्षण और संवर्धन नितांत आवश्यक है। डॉ. रचना तिवारी के गीत वर्तमान से लेकर भविष्य तक एक दस्तावेज के रूप में पहचाने जाएंगे। रोटरी क्लब, ओम कोशिश और शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा तमसा तट की साहित्य परंपरा को हमेशा रचना जी जैसे साहित्यकार को सम्मानित कर जीवंत रखा जाएगा।