निर्वाचन की सफलता के लिए बनाई रणनीति

Share it:

मऊ । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूट शिक्षक संघ जनपद मऊ की जनपदी कार्यकारिणी कार्य समिति की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर जिलाध्यक्ष डॉ . रामविलास भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जनपद मऊ का जनपदीय दशवाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन 12 व 13 जुलाई को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर होना है , जिसकी तैयारी के लिए बैठक करते हुए सर्वसम्मति से चर्चा की गई तथा जनपदीय तथा ब्लॉकों के अध्यक्ष व मंत्रियों द्वारा शिक्षकों को संघ का शत प्रतिशत सदस्य बनाते हुए अधिवेशन में प्रतिभाग करने की बात कही गयी । इस अधिवेशन में अधिकारियों सहित प्रादेशिक व मण्डलीय शिक्षक प्रतिनिधि भी बतौर अतिथि भाग लेंगे । डेलीगेट सूची नियमानुसार प्रकाशित की जा चुकी है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ . रामविलास भारती ने कहा कि संगठन में शक्ति है , और संगठन की मजबूती शिक्षकों से है , शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संगठन व शिक्षक प्रतिनिधियों की प्राथमिकता है । जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हम सबको मिलकर सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता है । ब्लॉक अध्यक्ष घोसी रिजवान अहमद ने कहा कि शिक्षकों का किसी भी तरह का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा।