गरीब कल्याण मेला में भिड़े कांग्रेसी-भाजपाई

Share it:

    - सांसद संगमलाल ने मारपीट समेत कई आरोप लगाए
    - वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा समेत समर्थकों पर केस दर्ज
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर ब्लाक में गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम शनिवार को भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट के रूप में तब्दील हो गया। यहां दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी और मारपीट हुई। सांसद संगम लाल गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, उनकी पुत्री रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा व अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सांगीपुर ब्लाक में गरीब कल्याण मेला लगा था। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी उनकी पुत्री विधायक आराधना मिश्रा अपने समर्थकों के साथ पहले ही पहुंच गए थे। यहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता को भी पहुंचना था, लेकिन उनके काफी देर तक ना आने पर आराधना मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद जब सांसद अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो वहां कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच नारेबाजी होने लगी और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इससे इस सरकारी कार्यक्रम में भगदड़ सी मच गई। भाजपा के सांसद संगम लाल का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं ने उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट की। दरोगा को पीटने और सांसद की गाड़ी तोड़ने का भी आरोप कांग्रेसियों पर लगा।सांसद ने आरोप लगाया कि प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने सांसद और उनके समर्थकों और गनरों को दौड़ाकर पीटा। सांसद की गाड़ी तोड़ी, दो गनर और सांसद घायल हो गए। उधर इस मामले में नाराज सांसद समर्थकों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। फिर पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा और तोड़ फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना , सांगीपुर ब्लॉक प्रमुख बबलू सिंह समेत 27 नामजद, पचास अज्ञात पर लालगंज थाने में एफआईआर हुई है। इस घटना को लेकर प्रतापगढ़ से लेकर लखनऊ तक सियासत गर्म हो गई है।