अमेरिका की डॉ. निशा और नेपाल की अमृता को सुभद्रा सम्मान

Share it:

  • गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न सम्मान की हुई घोषणा
  • तलब जौनपुरी को दिया जाएगा ‘अकबर इलाहाबादी का सम्मान
  • प्रयागराज। नगर के वरिष्ठ शायर ‘तलब जौनपुरी’ को अकबर इलाहाबादी सम्मान समेत अमेरिका की डॉ. निशा पंड््या और नेपाल की अमृता अग्रवाल समेत सात लोगों को ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ सम्मान दिया जाएगा। रविवार को कालिंदीपुरम में हुई गुफ़्तगू कार्यकारिणी की बैठक में वार्षिक सम्मान की घोषणा की गई।
    पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाला कुलदीप नैयर सम्मान स्नेह मधुर (वरिष्ठ पत्रकार), सुशील कुमार तिवारी (सहारा समय), पंकज चौधरी (न्यूज 24), चंद्र प्रकाश मिश्र (दैनिक जागरण, नई दिल्ली) और गिरीश पांडेय (लोकमित्र) को दिया जाएगा।
    सीमा अपराजिता सम्मान सरिता कटियार (लखनउ), ममता देवी (कानपुर),, सुनीता गौड़ (वाराणसी),, शहाना बेगम (प्रयागराज) और डॉ. निशा मौर्या (प्रयागराज), को दिया जाएगा। सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान डॉ. निशा पंड्या (अमेरिका), अमृता अग्रवाल (नेपाल), अनिला सिंह (जम्मू कश्मीर), शगुफ्ता रहमान (काशीपुर), डॉ. मीरा राम निवास (भरतपुर, राजस्थान), निधि चौधरी (किशनगंज, बिहार) और सुनीता सिंह (लखनउ) को दिया जाएगा। इसी प्रकार कैलाश गौतम सम्मान राम नगीना मौर्या (लखनउ), श्याम नारायण श्रीवास्तव (रायगढ़), मोहम्मद क़मर सलीम (मुंबई), चौधरी मुजाहिद हुसैन (अमरोहा) और चंद्र प्रकाश पांडेय (प्रयागराज) को, इब्राहीम अश्क सम्मान डॉ. अशफ़ाक़ अहमद (गोरखपुर), सुशील खरे वैभव (पन्ना, मध्य प्रदेश), और अशोक कुमार नीरद (मंुबई) को, धीरज सम्मान डॉ. नीलिमा तिग्गा (अजमेर), स्नेहा पांडेय (बस्ती), प्रदीप बहराइची (बहराइच), सीमा वर्णिका (कानपुूर), और नरेश महरानी (प्रयागराज) को दिया जाएगा।
    बैठक में इम्तियाज़ अहमद ग़़ाजी, नरेश महरानी, प्रभाशंकर शर्मा, नीना मोहन श्रीवास्तव, अफसर जमाल, अनिल मानव, राम नारायण श्रीवास्तव, राज जौनपुरी, अर्चना जायसवाल, शैलेंद्र जय और दयाशंकर प्रसाद मौजूद रहे।