सरकारी अध्यापक ने CM व PM पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब हुआ सस्पेंड

Share it:

प्रयागराज। यूपी में चुनाव के वोट डालने से पहले पार्टियों ने जमकर रैलियां की जिससे उनके मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हो लेकिन प्रयागराज में एक शिक्षक को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया। दरअसल, हुआ यूं था कि अजीत यादव चुनाव के दौरान कई राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी के साथ मंच भी साझा किया था। इस दौरान जोश-जोश कुछ ऐसा बोल गए कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो में वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव के पक्ष में जनसभा कर रहे थे।वीडियो में अजीत यादव ने कहा था, “कोई काला सांड अमित शाह के रूप में घूम रहा है। कोई भूरा सांड है जो नरेंद्र मोदी के रूप में घूम रहा है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो आप देख लेना योगी बाबा, जो आप भगवा पहन कर लुंगी के नीचे लाल लंगोट पहनते हो, उसकी भी जांच कराएगी।”एजेंसी के मुताबिक, सीएम योगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बहरिया विकासखंड के संयुक्त विद्यालय के अजीत यादव को सस्पेंड कर दिया है। प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्रवीण कुमार पर की गई है।Also View - अभद्र टिप्पणी cm व pm पर वायरल वीडियो