छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मचाई धूम

Share it:

  • धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ छात्रों का विदाई समारोह
  • सोनभद्र। जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा की कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों का सबसे पहले तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत श्वेता,अदिति और आकृति ने कई गानों पर ग्रुप डांस और मनमोहक युगल नृत्य की प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुंदन कुमार ने झूठा समाचार सुनाकर लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया वहीं आनंद पाठक ने धीमे धीमे गीत पर दमदार नृत्य प्रस्तुत किया। इसी बीच अनेक प्रकार के फन गेम में प्रतिभाग कर वरिष्ठ छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया। लॉटरी गेम के माध्यम से वरिष्ठ छात्राओं ने भी जमकर नृत्य किया किंतु जब उन्होंने विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग के कक्षाध्यापकों ने बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सावधानियां और उपयोगी टिप्स बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विजेंद्रनाथ मिश्र ने फन गेम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थी अदेय प्रमाण पत्र जमा करके अपना प्रवेश पत्र बोर्ड परीक्षा से पूर्व अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने विदाई समारोह के सफल आयोजन के लिए कक्षा 11 के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ छात्रों को अधिकतम अंक लाने की प्रेरणा दी और अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्री राम दुलारे पांडेय, शिक्षक गण सर्व श्री कौशिक कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार राय, दीनानाथ मिश्र, कुंवर असमंजस प्रताप, ब्रह्मानन्द मिश्र, श्यामराज, श्रीविकास तिवारी, सौरभ कुमार श्रीवास्तव और ऋषभ अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा अर्चना ने किया।