पांच व्यक्तियों पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही

रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी पुलिस ने 5 व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पिपरी थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि पप्पू पटेल पुत्र लक्षणधारी निवासी शक्तिनगर व दीपक उर्फ मिट्ठू डोम पुत्र मुन्ना डोम निवासी वार्ड 3 पिपरी पर पिपरी थाने में नकबजनी व चोरी के कई मामले दर्ज थे इनके द्वारा संगठित गिरोह बनाकर कई वारदातों को अंजाम दिया गया जिससे इनके खिलाफ न्यायालय में कोई गवाही देने को तैयार नहीं हो रहा था। इनके द्वारा किए गए कार्य से आम जनमानस में इनका काफी भय और आतंक व्याप्त है। इसी तरह पप्पू अली पुत्र रहमान अली निवासी कुदरा, भभुआ, बिहार, रामप्रवेश यादव पुत्र गोवर्धन यादव व मुन्ना पासवान पुत्र रघुवीर पासवान दोनों निवासी सिकरौल, बक्सर, बिहार पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इन तीनों के द्वारा पूर्व में गौ तस्करी का अपराध कार्य किया गया था और इस अपराध से इनके द्वारा अवैध धन उपार्जन किया जा रहा है। यह सब आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं तथा वर्तमान में भी अपराध में सक्रिय हैं इसीलिए इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार पति, पत्नी व मासूम बच्चे की मौत

  • सात माह की गर्भवती थी शाहजहां
  • दुद्धी बाजार से खरीदारी कर बाइक से बच्चे संग घर लौट रहा था दंपति
  • दुद्धी (सोनभद्र)। क्षेत्र के दुद्धी-हाथीनाला मार्ग के हथवानी जंगल के समीप गुरूवार को दोपहर अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार पति, पत्नी एवं उसके चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के करीब घंटे भर बाद किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची हाथीनाला पुलिस सड़क किनारे बिखरे तीनो शवो एवं बाइक को कब्जे में ले लिया। हथवानी गांव के साऊडीह टोला निवासी रशीद अली (30) पुत्र मोहम्मद अयूब अपनी पत्नी शाहजहां (27) एवं 4 वर्षीय पुत्र असलम के साथ सुबह दुद्धी बाजार करने आया था। दोपहर में खरीदारी आदि करने के बाद वह अपने बाइक से बगैर हेलमेट लगाये बीबी व बच्चे को बैठाकर वापस गाँव जाने के लिए दुद्धी से निकला। बताया जाता है कि हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर हथवानी गाँव के सुनसान जंगल के एक खतरनाक मोड़ पर तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने इस तरह टक्कर मारी कि बाइक सवार दंपति व बच्चे उछल कर दूर सड़क किनारे झाडी में गिर गये। सुनसान जंगल की वजह से घटना के वक्त किसी की नजर उनपर नहीं पड़ी। करीब डेढ़-दो घंटे बाद किसी राहगीर ने सड़क किनारे पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक व झाड़ी किनारे पड़े शवो को देख हाथीनाला पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद महकमे में मचे अफरा तफरी के बीच इलाकाई पुलिस घटना स्थल का बारीकी पूर्वक निरिक्षण करने के बाद शवो को कब्जे में लिया। बताया गया कि महिला सात माह की गर्भवती थी और अस्पताल जांच कराने के लिए गई थी। रशीद राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के करमाव गांव का निवासी था और पिछले कुछ वर्ष से अपने ससुराल में रहता था।

    शादी में बवाल डीजे पर डांस को लेकर चला चाकू युवक घायल

  • घंटों हुई पंचायत में समझौते के बाद निभाई गई विवाह की रस्म
  • सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के भठवा टोला में मंगलवार की रात डीजे पर डांस करने को लेकर बाराती और घराती के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हुई चाकूबाजी में बाराती पक्ष से रवि (25) निवासी पटना घायल हो गया। इसके बाद बढ़े विवाद में विवाह रुक गया। फिर घंटों चली पंचायत के बाद विवाह की रस्म निभाई गई। सलखन भठवां टोला मंगलवार को बचाऊ चेरो के घर बरात थाना पन्नूगंज के ‌ पटना गांव से मंगलवार की रात बरात आई हुई थी। इसी दौरान रात में डीजे के धून पर बरातियों के साथ गांव के कुछ नवयुवक भी नाचने लगे। इसका बरातियों के लड़कों ने विरोध किया। इसी दौरान गांव के एक लड़के ने बराती पक्ष रवि को चाकू मार कर घायल कर दिया। इसको लेकर बाराती विमलेश कुमार और घराती बचाऊ चेरो के परिजनों से आपसी विवाद बढ़ गया, लेकिन गांव के प्रबुद्ध लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद विवाह की रस्म पूरी की गई। घायल लड़के को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।

    मंत्री के घर के पास पहुंचा मगरमच्छ, अफरातफरी

  • वन विभाग की टीम ने पकड़ कर सोन नदी में छोड़ा
  • डाला (सोनभद्र): प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ के ग्राम पंचायत बिल्ली मार्कुण्डी के बाडी स्थित आवास के से लगभग सौ मीटर दूर मंगलवार की देर रात्रि मगरमच्छ मिलने से सनसनी फैल गई। मगरमच्छ की बस्ती में आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को सोन नदी में ले जाकर छोड़ दिया।ग्रामीणो ने बताया कि बस्ती में मगरमच्छ को देखने के बाद कुत्ते भौंकने लगे। कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए तो मगरमच्छ को देखकर डर गए। मगरमच्छ की सूचना ग्रामीण ने राज्यमंत्री के घर पर दी। उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गया। ग्रामीण की मदद से कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को रस्सी व पट्टे में बांध कर सुरक्षित वाहन पर लाद कर सोन नदी में छोड़ दिया गया। वन रेंजर डाला इंद्रजीत पाल ने बताया कि मगरमच्छ लगभग चार फीट लंबा था जो अभी छोटा बच्चा है। उसे पकड़ने के बाद मगरमच्छ को सोन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

    ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

    रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की देर रात हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि झारखंड निवासी सूरज प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसका भतीजा विशाल कुमार पुत्र स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद निवासी जपला, जनपद पलामू, झारखंड बाइक से अपनी बुआ के घर दुद्धी से होते हुए पिपरी अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था, इस दौरान रेलवे स्टेशन के आगे मलिन बस्ती के समीप एक ट्रेलर चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक में धक्का मार दिया गया जिससे बाइक चला रहे विशाल कुमार की मौत हो गई। वहीं हादसे में मलिन बस्ती निवासी त्रिशूल व एक अन्य अज्ञात युवक भी घायल हो गए पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की पूजा - अर्चना व आरती

  • भिखारी बाबा की कुटिया में भक्तो ने लिया आशीर्वाद
  • श्रद्धालुओं ने भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण
  • चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने चल रहा आयोजन
  • सोनभद्र। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में रविवार को सातवें दिन वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई, जिसमे जड़ी बूटियों से आहुति दी गई। श्रद्धालुओं ने विराट रुद्र महायज्ञ में पूजन, अर्चन व आरती किया। साथ ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए हर हर महादेव के जयकारे लगाए जिससे समूचा यज्ञ परिसर जयकारे से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की कुटिया में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही दिल्ली से पधारे मानस मर्मज्ञ आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज के द्वारा सुनाई गई रामकथा का भक्तों ने रसपान किया।आयोजित भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
    कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रूद्र महायज्ञ कराया जा रहा है । साध्वी कृष्णावती ने दूसरों के घर का जूठा बर्तन मांजकर अपने बाल बच्चों को परवरिश करने के साथ ही भगवान भोलेनाथ का भव्य मंदिर निर्माण कराकर उसमे भगवान शंकर, माता पार्वती, शिवलिंग व नंदी जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराने व विराट रुद्र महायज्ञ कराने का जो संकल्प लिया था वह संकल्प पूर्ण हो गया। यह सब यज्ञ नारायण भगवान की कृपा से ही संभव हुआ है। तभी तो कहा जाता है कि भक्ति में शक्ति होती है। जिसे साध्वी कृष्णावती ने भक्ति के बल पर मिशाल पेश किया है। एडवोकेट राजेश कुमार पाठक, सुशीला पाठक,एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी,साध्वी कृष्णावती, नीतू, राजीव देव आदि ने यज्ञ मंडप में जड़ी बूटी सामग्री से हवन किया। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। इसके अलावा भिखारी बाबा का पूजन करके श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। संतोष, राम ब्रिज विश्वकर्मा , सत्यनारायण, रामवृक्ष ,अजय यादव, विशाल सिंह, रामालखन मौर्य, प्रभु नारायण, प्रहलाद विश्वकर्मा, शंकर बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

    अब तक नहीं पकड़ा गया तेंदुआ पिपरी क्षेत्र में दहशत

  • वन विभाग ने लगाया है पिजड़ा बिछाया है जाल
  • रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी नगर क्षेत्र व आसपास के जंगलों में बीते एक पखवाड़े से चहलकदमी कर रहे तेंदुए को पकड़ने के प्रयास अब तक नाकाफी साबित हुए हैं, हालांकि वन विभाग द्वारा मिर्जापुर से पिंजड़ा मंगाकर उसे जंगल में एक स्थान में जयपर लगाया गया है परंतु बीते 2 दिनों से उस ओर तेंदुए की आवाजाही भी बंद हो गई है। पिपरी वन रेंज क्षेत्र के रेंजर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इसके लिए मिर्जापुर से पिंजरा भी आ चुका है और जाल भी मंगा कर रख लिया गया है प्रतिदिन वन कर्मी जंगलों में चक्रमण भी कर रहे हैं परंतु तेंदुए का पता नहीं चल रहा है। रेंजर ने बताया कि तेंदुआ से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह जंगल में अकेले कतई न जाए वरना जानवर उन पर हमला कर सकता है जब भी जाएं तो तीन-चार की संख्या में जाएं। पिपरी स्थित पशु अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार मौर्या ने बताया कि तेंदुआ बहुत ही फुर्तीला जानवर होता है रिहंद बांध के आसपास ऐसी जलवायु है जो उसके अनुकूल है। यहां उसे जंगलों में चीतल या छोटे-मोटे जानवर खाने को मिल जा रहे हैं और पीने के लिए पर्याप्त पानी भी है ऐसी दशा में वह घूम फिर कर यही बना हुआ है। उन्होंने तेंदुआ के छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटककर आने की संभावना जताई और कहा कि यहां अनुकूल परिस्थितियां होने की वजह से वह बीते कई माह से अपना ठिकाना बना चुका है। उन्होंने कहा कि तेंदुआ दो-तीन आदमी यदि एक साथ हैं तो कभी हमला नहीं करेगा, अकेला आदमी देखकर ही वह हमला कर सकता है ऐसे में उन्होंने भी किसी को अकेले जंगल में न जाने की सलाह भी दी है।

    सोन नदी में डूबने से युवक की मौत

  • दोस्तो के साथ नदी में गया था नहाने
  • कोन (सोनभद्र) : सोननदी में नहाने गए युवक की मौत से गांव में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चाचीकला टोला नरहटी निवासी शिवपूजन पुत्र उदय गुप्ता उम्र लगभग 21 वर्ष रविवार को दोपहर में अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से कुछ दूर पर सोननदी में नहाने गया था कि अचानक गहरे पानी मे चला गया जिस पर साथ गए दोस्त से बचाने की गुहार लगाई लेकिन पानी गहरा होने की वजह से लड़को ने हिम्मत नही की और तत्काल उक्त सूचना उसके घर वालो को दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी यही सूचना पाकर गांव वाले ने सोननदी की तरफ रुख किया और स्थानीय लोगो ने सोननदी में उक्त युवक को बचाने के लिए कूद गए लेकिन जब तक लोग पहुच पाते तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था वही नदी से बाहर निकाला वही परिजनों का घटना देख रो रो कर बुरा हाल हो रहा था वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर कुमार ने उक्त सूचना चाचीकला चौकी इंजार्ज को दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कर परिजन को सौप दिया।

    संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी मुहिम के तहत रासपहरी में रोजगार संकट पर युवा संवाद

  • पूंजी के पलायन पर रोक लगा किया जाए रोजगार सृजन
  • म्योरपुर (सोनभद्र) : रोजगार की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी मुहिम के तहत म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत रासपहरी में रोजगार संकट पर युवा संवाद का आयोजन हुआ। युवा संवाद में प्रस्ताव पारित कर सरकार से रोजगार का सवाल हल करने की अपील की गई। खासतौर पर सोनभद्र जैसे आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्रों में जहां रोजीरोटी के साधनों के अभाव और भुखमरी जैसी हालात में बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है। वहां रोजगार सृजन के लिए सरकार से विशेष अभियान चलाने की मांग की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि अगर सोनभद्र के बैंकों में नागरिकों का जमा धन यहां के युवाओं को उद्यम लगाने के लिए लोन दिया जाए, समुचित तकनीक व बाजार सुनिश्चित किया जाए तो न सिर्फ युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने से पलायन रूकेगा बल्कि जनपद का विकास भी होगा। दरअसल सोनभद्र जनपद से बैंकों में जमा 68 प्रतिशत पूंजी का पलायन हो रहा है। वर्ष 2021 में बैंकों में जमा 9523 करोड़ रुपये में से महज 3034 करोड़ रुपये ही ऋण दिया गया। सरकार से यह भी मांग की गई कि जनपद में कृषि आधारित खासतौर पर दाल मिल व टमाटर प्रसंस्करण उद्योग लगाने से भी युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को भी वाजिब दाम मिल सकेगा। इस मौके पर मनरेगा में काम न मिलने, पेयजल संकट, प्राकृतिक संसाधनों व विकास मदों की बेइंतहा लूट, प्रदूषण की समस्या जैसे जनमुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।
    रासपहरी के पंचायत भवन में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले आयोजित संवाद में युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, संयुक्त युवा मोर्चा के म्योरपुर संयोजक आलोक सिंह गोंड, पंकज कुमार, आशीष कुमार, गुन्जा गोंड, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, सपना कुमारी, अंजना कुमारी, राजकुमारी, रानी, रीतू राधा, सुगवन्ती, जूगनू, निशा, दुर्गावती, गुलशन आदि ने अपने विचारों को रखा। बैठक का संचालन सविता कुमारी गोंड़ ने किया। इस मौके पर आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मंगरू प्रसाद गोंड, राजेंद्र प्रसाद गोंड, शिव प्रसाद गोंड, मनोहर गोंड आदि भी मौजूद रहे।

    ग्रीष्मकालीन शिविर सम्पन्न प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित

  • प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान में आयोजित किया गया था समर कैंप
  • सोनभद्र। प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान चोपन पर आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतिम दिवस पर शिविर में सक्रिय रूप से खेल, कला, संगीत, क्राफ्ट, निपुण लक्ष्य संबन्धित गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को अनिल कुमार गुप्ता (साइंटिस्ट-ई) जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सोनभद्र और डॉ अशोक कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ओबरा प्रोजेक्ट चिकित्सालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के निर्देशानुसार विकास खंड चोपन के सिंदूरिया न्यायपंचायत के प्राथमिक विद्यालय पड़रीपान पर आयोजित शिविर में पड़रीपान के साथ-साथ गढ़ईयादव बस्ती और असनहवा से 5 से 13 वर्ष के 57 बच्चों ने नियमित रूप से उपस्थित होकर विभिन्न कौशलों का विकास किया। ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य बच्चों को ऐसे कार्यों से जोड़ना है, जिनसे उनमें रचनात्मकता का सृजन हो। साथ ही बच्चों को विभिन्न कलाओं की बारीकियों से परिचित कराना और कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करना है। शिविर के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, क्राफ्ट , पाटरी और विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गयी थी जिसका अवलोकन अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा किया गया। वनिता मण्डल ओबरा की सदस्य रंजना गुप्ता और ममता गुप्ता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होने विद्यालय के बच्चों के रुझान को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बच्चो के कास्ट्यूम हेतु सहर्ष आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने अभिभावकों से उनके बच्चों की नियमित शिक्षा दीक्षा जारी रखने के संबंध में प्रेरित किया। आकांक्षी जनपद के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर की प्रशासनिक पहल सरहनीय है। मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने शिविर की संचालक प्रधानाध्यापक अंजू जायसवाल और सहायक अध्यापक संज्ञा श्रीवास्तव द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों से विद्यालय के साथ-साथ आस-पास के सामाजिक परिवेश में शिक्षा के प्रति लाये गए सकारात्मक परिवर्तन की सराहना की। उन्होंने शिविर में अनुशासन बनाए रखने और उत्कृष्ट आयोजन में भागीदारी के लिए प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।