आधार सत्यापन ने बढ़ाई शिक्षकों की मुश्किल

Share it:

  • आधार व स्कूल रिकार्ड में जन्मतिथि की भिन्नता से परेशानी
  • सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड के सत्यापन ने शिक्षकों की मुश्किल बढ़ा दी है। इसमें तमाम खामियां होने से शिक्षक परेशान हो जा रहे हैं। बच्चों के आधार व स्कूल रिकार्ड में जन्मतिथि की भिन्नता शिक्षकों की बड़ी समस्या बन गई है। अभिभावकों के आधार संशोधन में रूचि न लेने से यह परेशानी हो रही। अब डीबीटी भरने में शिक्षक परेशान हैं। डीबीटी पर बच्चाें का आधार अपलोड न होने से उन्हें सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्हें भविष्य में दूसरे कार्यों में भी काफी दिक्कत होगी। शिक्षकों का कहना है कि यदि बच्चों की वास्तविक जन्मतिथि की बजाय उन्हें उम्र में अधिक दिखाया गया है तो भविष्य में उनका नुकसान हो सकता है। वह आयु वर्ग के अनुसार कक्षाओं को पास नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार का कहना है कि आधार कार्ड के सत्यापन आ रही समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रधानाध्यापकाें को अवगत कराया जाएगा।