एटीएम से लूट का प्रयास करने का आरोपित गिरफ्तार

Share it:

  • सफलता न मिलने पर एटीम को किया था क्षतिग्रस्त
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
  • सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे पर बीते सोमवार की रात एटीएम तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास करने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर आरोपी बदमाश को जेल भेजा। फ्रेंचाइजी लेकर एक निजी कंपनी के एटीएम का संचालन करने वाले रेणुकूट निवासी विशाल गुप्ता ने पिपरी थाने में तुर्रा चौराहे पर लगे एक एटीएम मशीन से सोमवार की रात अज्ञात युवक द्वारा मशीन को क्षतिग्रस्त कर कैश निकालने के प्रयास का लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा पिपरी पुलिस को विशेष निर्देश देते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहा गया। गुरुवार की सुबह पिपरी पुलिस द्वारा नौकोठिया मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की चेकिंग के दौरान एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी आकाश कुमार पुत्र सुरेश निवासी वार्ड नंबर 12 तुर्रा थाना पिपरी को धर दबोचा। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप पेचकस एक अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित बरामद कर लिया। पिपरी प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि विगत सोमवार को एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर कैश निकालने का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने गुरुवार की सुबह नौकोठिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए गए। आरोपी को संगत धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेजा गया। बदमाश को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक महेंद्र यादव कांस्टेबल शिवभजन बिन्द अभिषेक तिवारी शामिल रहे।