एडीएम ने सजौर गांव में कराया धान की क्रॉप कटिंग

Share it:

सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहदेव कुमार मिश्र ने राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम सजौर गांव के फसल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान क्राप कटिंग अपने मौजूदगी में कराया गया, इसके बाद काटी गयी धान फसल की नाप-तौल कराकर पैदावार की स्थिति को आकलन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सजौर के काश्तकार श्री अनिल कुमार पुत्र कन्हैया लाल व पवन कुमार पुत्र गिरधारी के आराजी संख्या-18 में लगी धान की फसल का क्राप कटिंग कराया गया। क्राप कटिंग के उपरान्त पाया कि प्लाट का उपज वर्तमान वर्ष में 58 कुन्तल 23 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर है। इसी प्रकार से आराजी संख्या-226 काश्तकार श्री पवन कुमार की धान की फसल की भी क्राप कटिंग करायी गयी, जिसका प्लाट औसत उपज वर्तमान वर्ष में 40 कुन्तल 48 किग्रा प्रति हेक्टेयर है। इस मौके पर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी शैलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, एचडीएफसी बैंक के जुनैद अंसारी, लेखपाल रामधनी सहित सम्बन्धित काश्तकार व क्षेत्रीय नागरिक आदि मौजूद रहें।