पांच दिन बाद फुर्सत मिली तो हत्या पीड़ित परिवार के पास पहुंचे मंत्री

Share it:

  • मृतक के पिता को दिया आश्वासन, बोले आपके साथ है सरकार
  • पेढ गांव के बालक अनुराग की अपहरण कर की गई थी हत्या
  • आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुँचे, लड़ाई में साथ देने का दिया भरोसा
  • घोरावल (सोनभद्र): मासूम अनुराग पाल की हुई हत्या में उसके घर पर संवेदना प्रकट करने के लिए गुरुवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़, जिलाध्यक्ष भाजपा अजित चौबे, पूर्व विधायक रूबी प्रसाद काफिले के साथ पेढ़ गांव पहुंचे। उन्हें घटना के पांच दिन बाद मृतक परिवार को सांत्वना देने की फुरसत मिली। उनके साथ तीन दर्जन की संख्या में भाजपाई लोग रहे। काफिले के साथ पहुंचे मंत्री व जिलाध्यक्ष मंगल पाल से मिले। घटना की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवार की दुख भरी बातों को सुना। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार से मामले को तीव्रता से अग्रसर करने के लिए कहा साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है। और उनके साथ हुए इस तरह की घटना को लखनऊ जाकर सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्हें न्याय मिलेगा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस बाबत प्रार्थना पत्र मंत्री के हाथों में मंगल पाल ने देकर न्याय की गुहार लगाई है। मांग की गई है कि मामले में आरोपित राजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव, अमरजीत व इन्द्रजीत यादव पुत्रगण शिवशंकर यादव व अन्य आरोपितों के अवैध सम्पत्ति को कुर्क करते हुए ध्वस्त किया जाए। पीड़ित परिवार व उनके गवाहों को उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए। मामले पूरी जांच कराकर पुलिस प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
    पेढ़ पहुंचे मंत्री से फरियाद लगाते समय पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। दिवंगत अनुराग की मां मीना रो-रो कर अपनी पूरी आपबीती मंत्री को सुनाई। मंत्री और जिलाध्यक्ष समेत उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। मीना बार बार कहती रही कि हमारे बच्चे का क्या दोष था, उस मासूम को मुझसे छीन लिया गया। उस बच्चे ने क्या बिगाड़ा था। मीना ने कहा कि हत्यारों को फांसी पर लटकाया जाए तब जाकर उसे सुकून और उसके दिवंगत पुत्र की आत्मा को शांति मिलेगी। मीना ने 5 मार्च की हुई घटना से लेकर जब तक थाना चौकी कोतवाली का चक्कर काटती रही थी तब तक की पूरी कहानी मंत्री व जिलाध्यक्ष से बयां करती रही। स्थानीय पुलिस की काफी लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली पर मीना ने प्रश्नचिन्ह दागा।
    वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस हत्या की वजह बने भूमि के मसले को मंत्री के समक्ष उठाया और गांव में चकबंदी की मांग की है। ग्रामीणों ने मंत्री से बताया कि चकबंदी की प्रक्रिया दो दो तीन तीन बार आई लेकिन उसे भू माफियाओं ने अपनी मंशा को सफल बनाने के लिए हर बार निरस्त करा दिया। जल्द से जल्द चकबंदी की प्रक्रिया कराने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री कैलाश सिंह, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग लवकुश केसरी, मंडल महामंत्री अनुराग अग्रहरी, एलटी बाबू, शिवद्वार मंडल अध्यक्ष सुनील चौबे, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता, विधानसभा संयोजक आईटी विभाग विक्रम पटेल आदि लोग रहे। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मंगल पाल से मिलकर उनके साथ हुई घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति की। घटना की निंदा करते हुए उनके दुख में साथ खड़े रहने की बात कही।