राम नाम लेने से बनेंगे सभी काम: हरिओम शास्त्री

Share it:

  • यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़
  • घण्टा घड़ियाल व शंख की ध्वनि से समूचा परिसर गुंजायमान रहा
  • गुरु पूर्णिमा से राबर्ट्सगंज में भी भिखारी सेवा ट्रस्ट का चलेगा भंडारा

  • सोनभद्र। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ में तीसरे दिन शुक्रवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। घण्टा, घड़ियाल एवं शंख ध्वनि से समूचा स्थल गुंजायमान रहा।
    भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ में शनि भगवान का पूजन करने वाले सोलह यजमान रहे। जिसमें बिरजू दास व उनकी पत्नी आशा देवी, हीरा महाराज व उनकी पत्नी कालो देवी, मंदिर पुजारी विमला देवी, जंगली बाबा की धर्मपत्नी पार्वती देवी, नारायण दास व उनकी धर्मपत्नी वारमति देवी, रामजग मौर्य व उनकी पत्नी रामा देवी, आचार्य रेवती तिवारी व उनकी पत्नी सीता देवी, कृष्णा अग्रवाल ,सरस्वती, गणेश , डॉ विजय उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, रामसागर बाबा व उनकी धर्मपत्नी रामावती, बारी समाज सेविक शालिग्राम साहू घोरावल, राजू बीज भंडार घोरावल, शिव शंकर गुप्ता राबर्ट्सगंज, हरीश अग्रवाल आदि भक्तगण शामिल रहे।
    कथाकार हरिओम शास्त्री वाराणसी ने रामकथा का संदेश देते हुए बताया कि राम का नाम लेने से मानव को क्या मिलता है। जैसे शरीर में वह परमात्मा दिखाई नहीं देता, लेकिन अनुभूति होती है। उसी तरह से राम का नाम लेने से पूरे ब्रह्मांड के जीव जंतु नभचर अंडा की प्रकृति को एक ऊर्जा मिलता है। जैसे शरीर में ऊर्जा है तो शरीर चलता है ऊर्जा खत्म हो जाएगा तो प्राण निकल जाएगा। उसी तरह से राम का नाम लेने से हर काम हो जाता है। कहा कि जैसे भिखारी बाबा के झोली में रुपया, पैसा, सोना, चांदी नहीं है, लेकिन पूरे सोनभद्र के जनमानस के महापुरुषों का नाम झोली में निरंतर पड़ा रहता है।
    भिखारी बाबा ने बताया कि 13 सालों से निरंतर भंडारा कीर्तन श्री राम जय राम जय जय राम चल रहा है। भिखारी बाबा की झोली में कुछ नहीं है, लेकिन यह शनि महाराज महायज्ञ जड़ी बूटियों के द्वारा जगत कल्याण के लिए आसान तरीके से हो जा रहा है। यह विशाल भंडारा जब चल रहा है यह भी बड़े सुगम तरीके से हो जा रहा है। यह हरि नाम की महिमा है इसलिए हे महापुरुषों भगवान के नाम में इतना पावर है के सुखा हुआ पेड़ भी हरा हो सकता है। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजय कुमार मौर्य, चिंता देवी यहां तक निर्णय लिया गया है कि राबर्ट्सगंज में जनमानस को देखते हुए एक विशाल भंडारा अनवरत सावन पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा से शुरू होने वाला है । यह प्रस्ताव भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट से चिंता मौर्या ने डाला है। फिलहाल लवकुश अन्न क्षेत्र रूपी भंडारा अनवरत चलता रहेगा।