खनन विभाग चेकिंग के दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस मरीज बालक की मौत

Share it:

  • क्षुब्ध लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
  • गुरमा (सोनभद्र)।खनन विभाग के मनमाने चेकिंग वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की रफ्तार थम जा रही है। भयंकर जाम से आम लोगों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह से खनन विभाग की टीम लोढी टोल प्लाजा पर अचानक सघन चेकिंग अभियान लगा दिया जाता है जिससे सैकड़ों की संख्या में ट्रकों जाम में फंस गई। इस दौरान मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से गंभीर रूप से बीमार मरीज चांद बाबू (7वर्ष) वाराणसी के लिए रेफर किया था। जैसे ही एंबुलेंस मारकुंडी पहुंचा जाम का सामना करना पड़ा किसी तरह से एंबुलेंस लोढ़ी टोल प्लाजा पहुंची जहां भयंकर घटों जाम मे फंस जाने से गंभीर रूप से बिमार बालक ने दम तोड दिया। परिजन चीख-पुकार करने लगे यह देख लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी गुस्साए परिजनों ने बालक का शव सड़क पर रख कर खनन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे लोगों का आरोप था कि खनन विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर चन्द्र टोल प्लाजा पर जाम लगाकर चेकिंग अभियान चला देते हैं जिससे बालू गिट्टी लदे ट्रक बैक कर वापस मारकुंडी के तरफ बेतहाशा स्पीड से भागने लगती है। जिससे मारकुंडी घाटी के दोनो सड़को पर भारी जाम लग जाता है।भागने के दौरान कई ट्रक मारकुंडी घाटी मे अनियंत्रित होकर पलट भी जाती है। आज भी मारकुंडी घाटी में भस्मी लदी एक ट्रक पलट गई है हालांकि चालक/ खलासी की जान बाल-बाल बच गयी।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज बालमुकुंद मिश्रा ने सड़क पर शव कर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराते हुए लोगों को आश्वासन दिये कि भविष्य में खनन विभाग की चेकिंग के दौरान जाम नहीं लगेगी इसके लिए खनन विभाग के अधिकारियो कहा जाएगा।