एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Share it:

  • जमीन की पैमाइश के नाम पर कर रहा था रुपये की डिमांड
  • शाहगंज थाने में कानूनगो मटरु लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • शाहगंज (सोनभद्र)। जनपद के घोरावल तहसील में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई मिर्जापुर वाराणसी की टीम ने घोरावल तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक मटरू लाल को तहसील प्रांगण में 5000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मंगलवार को शिकायतकर्ता जितेंद्र प्रसाद निवासी डोमखरी कोतवाली घोरावल की शिकायत पर जमीन की पैमाइश के एवज में 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए तहसील के आवासीय परिसर से भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई मिर्जापुर वाराणसी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और कानूनी कार्यवाही के लिए शाहगंज थाना लेकर आए। इस बाबत शिकायतकर्ता जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि विगत छः सात माह से 3 बीघे जमीन पैमाइश को लेकर तहसील से लेकर थाने तक का चक्कर लगा चुके लेकिन जमीन की पैमाइश नहीं हो पाई जब राजस्व निरीक्षक से बात करते तो वह हमेशा पैसे की डिमांड करते थे। उसके बाद मैंने मजबूरन गूगल के माध्यम से भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मदद की घोरावल तहसील के आवासीय परिसर में मैंने राजस्व निरीक्षक को ₹5000 रिश्वत के लिए दीया उसी समय टीम ने इन्हें रंगे हाथों रिश्वती नोट के साथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने राजस्व निरीक्षक को शाहगंज थाने ले आई और वहां मुकदमा पंजीकृत किया। इस बाबत जब पत्रकारों ने राजस्व निरीक्षक से रिश्वत के बारे में जानना चाहा तो वह सिर्फ सर हिलाते रहे। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम में विनय सिंह प्रभारी निरीक्षक ट्रेप टीम भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर संध्या सिंह भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी व अशोक कुमार सिंह शैलेंद्र राय सुनील कुमार यादव विनोद कुमार सुमित कुमार भारती अश्वनी पांडेय रहे। उधर घोरावल सीओ अमित कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक मटरू लाल को घोरावल तहसील के आवासीय परिसर से रिश्वत लेते हुए पकड़ा और मुकदमा पंजीकृत के लिए शाहगंज थाने ले आए इस संदर्भ में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।