पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनेगी रानी लक्ष्मी बाई की जयंती

Share it:

सोनभद्र। अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु के निर्देशन एवं अटेवा महिला मोर्चा प्रभारी रंजना सिंह के आह्वान पर अटेवा महिला विंग अमर बलिदानी रानी लक्ष्मीबाई के जयंती 19 नवंबर को उनकी प्रतिमा पर दीपदान एव पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा। संघर्षो के प्रति रानी लक्ष्मीबाई को आदर्श एवं साक्षी मानते हुए पुरानी पेंशन बहाल न होने तक संघर्ष करने का संकल्प पेंशन विहीन शिक्षिका / महिला कर्मचारी शपथ लेंगी। यह सूचना जिला सोनभद्र की जिला संयोजिका बबिता सिंह द्वारा दी गयी। जिला टीम की बैठक करके कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में नेहरू पार्क रॉबर्ट्सगंज में सामूहिक रूप से 3:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित कर रानी लक्ष्मीबाई को समर्पित दीपदान किया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए सदा संघर्षरत रहने का संकल्प लिया जाएगा। जो लोग कार्यक्रम में सामूहिक रूप से सम्मिलित न हो सकें वो अपने घरों से ही दीपदान कर सेल्फी विथ स्लोगन कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में मैं भी झाँसी की रानी कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। बैठक में मंडल मंत्री रामगोपाल यादव, जिला संयोजक राज मौर्या, जिला महामंत्री सूर्यप्रकाश सिंह,कोषाध्यक्ष कमलेश यादव, राधेश्याम पाल, दिव्या रॉय, रुमी परवीन, मधु मिश्रा, ज्योति सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरन्तर संघर्षरत संग़ठन है ।