शादी कराने के बहाने युवती को बेचने का प्रयास

Share it:

  • मुकदमा हुआ दर्ज दम्पति समेत चार गिरफ्तार
  • सोनभद्र। राजस्थान प्रान्त से लड़का आकर जनपद सोनभद्र के राबर्टसगंज में स्थित दंडित बाबा मंदिर पर शादी कर रहा है जिसमें लड़की नाबालिग है जिसकी सूचना पर जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के निर्देश के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, महिला थानाध्यक्ष व महिला कल्याण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर पुछ ताछ किया गया जिसमें पता चला कि 2 लाख रुपये में बिचौलिये के माध्यम से भीलवाड़ा जहाजपुर राजस्थान के रहने वाले निवासी के साथ आज शादी किया जा रहा था जिसमें बालिका प्रथम दृष्टया नाबालिग प्रतीत हो रही थी जिसके कारण दोनों पक्षों को महिला थाने ले जाया गया जहाँ पर लड़के के पिता बजरंग लाल द्वारा बताया गया कि विष्णु प्रकाश शर्मा निवासी नसौराबाद राजस्थान द्वारा हमारे लड़के सुनील की शादी के लिये 1 लाख 80 हजार रूपये में तय हुआ था जिसमें विचौलिये द्वारा यहाँ के लड़की का फोटो दिखाया और यहाँ के बिचौलिया गीता व संजय निवासी बरकरा सोनभद्र से बात भी करवाया और फिर हम व हमारे लड़के सुनील कुमार व विष्णु तीनों लोग गीता व संजय के घर नौ मार्च को आये और गीता व संजय को 1 लाख रुपये व विष्णु को 80 हजार रूपये दिये जिसके बाद शादी हो रही थी तभी संयुक्त टीम पहुँच गयी और हम लोगों को थाने ले आयी।
    संयुक्त टीम में महिला थानाध्यक्ष रावर्टसगंज सरोजमा सिंह, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से उप निरीक्षक हरिदत्त पाण्डेय व मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय साधना मिश्रा, वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह के द्वारा जाँच में मौके पर बिचौलिया गीता व संजय के पास से 50 हजार रूपया व विष्णु प्रकाश शर्मा के पास से 10 हजार रूपया बरामद किया गया व महेंद्र पुत्र विपत निवासी मारकुण्डी थाना चोपन के पास से 36300 रूपया बरामद हुआ और बालिका के उम्र के सम्बन्ध में पाया गया कि बालिका बालिग है परन्तु बिचौलियों द्वारा पैसा लेकर दोनों पक्षों को अन्धेरे में रखकर शादी करवाया जा रहा था जिसके लिये टीम द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना कोतवाली ले जाया गया महिला थानाध्यक्ष सरोजमा सिंह व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ ओ आर डब्ल्यू द्वारा बताया गया कि प्रकरण मे संलिप्त चारो बिचौलियों को हिरासत में ले लिया गया है