अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाइक सवार डॉक्टर को रौंदा मौत

Share it:

  • क्षुब्ध लोगों ने किया चक्काजाम मुआवजा की उठाई मांग
  • सोनभद्र। मध्य प्रदेश के सिगरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बैढ़न मार्ग पर एक अनियंत्रित टैक्टर ने बाइक चालक डॉक्टर को कुचल दिया जिसमें डॉक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी मामले की जानकारी मिलते ग्रामीण मौके पर जुट गए और बीजपुर बैढ़न मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया।जानकारी के अनुसार बैढ़न स्थित मिश्रा पाली क्लिनिक में ऑपरेशन थियेटर टेक्सियन के पद पर कार्य कर रहे टुसा निवासी नीरज दुबे(27)पुत्र बलिराम क्लिनिक से कार्य खत्म कर बुधवार की रात करीब दस बजे अपने घर जा रहा था बीजपुर बैढ़न मार्ग पर म्यार ब्रिज के पास सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे विपरीत दिशा में जाकर बुरी तरह कुचल दिया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया रात में राहगीरों ने देखा तो मामले की सूचना बैढ़न पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के पहिये के नीचे बुरी तरह फसे युवक को किसी तरह निकाला और उसी ट्रैक्टर में उसे लाद कर चिकित्सालय ले गयी जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सुबह होते होते मामले की सूचना आग की तरह फैल गयी मौके पर ग्रामीण पहुंचने लगे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को बुरी तरह से जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस किसे बचाने में लगी हुयी है रात में जब दुर्घटना हुयी तो परिजनों को सूचना क्यो नही दी गयी पुलिस द्वारा दुर्घटना स्थल पर उसी ट्रैक्टर का बालू क्यो पलट दिया जबकि वही मृतक युवक का खून बिखरा पड़ा था व मांस के लोथड़े पड़े हुए थे शव व दुर्घटना ग्रस्त बाइक को उठा कर उसी ट्रैक्टर से क्यो ले जाया गया।आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ग्रामीण मौके पर मृतक की पत्नी व पिता की नोकरी की मांग कर रहे थे व मृतक के 13 महीने के बच्चे की पढ़ाई का खर्च प्रशासन द्वारा उठाने व ट्रैक्टर व चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे।मौके पर पहुंचे बैढ़न टीआई अरुण पांडेय,सीएसपी देवेश पाठक ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी ग्रामीण सड़क से नही उठे।मौके पर सिगरौली महापौर रानी अग्रवाल भी पहुंच गयी।महापौर ने ग्रामीणों की बात एसडीएम ऋषि पवार के सामने रखी लेकिन बात नही बनी ग्रामीण मौके पर जिला कलेक्टर को बुला कर बात करने की जिद पर अड़े रहे।मृतक के चाचा राजन प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मृतक की पत्नी पढ़ी लिखी है उसे नोकरी क्यो नही मिल सकती आखिर अब उसका व बच्चे का पालन पोषण कैसे होगा प्रसाशन गरीबो की अनदेखी कर रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों को संभालने में टीआई राघवेंद्र द्विवेदी, शंखधर द्विवेदी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही बात न बनने से शाम होते होते ग्रामीण और भड़क गए और बैढ़न के गनियारी मार्ग को भी जाम कर दिया जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भेज दिया गया समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण टस से मस नही हुए और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठे रहे।