भाजपा 2024 में फिर देश में फहराएगी जीत का झंडा

Share it:

  • जिला कार्यसमिति की बैठक राजनैतिक व सामाजिक प्रस्ताव हुआ पारित

  • सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर गुरुवार को हुई। बैठक में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी मौजूद रहे बैठक का शुभारंम्भ पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि महेश चन्द्र श्रीवास्तव, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व जयप्रकाश चतुर्वेदी जी ने माल्यार्पण दीप प्रज्जवलत कर किया। कार्यसमिति बैठक मे आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा व संगठनात्मक चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद व कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
    बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुयी। बैठक के प्रथम सत्र मे मुख्यअतिथि महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज भारत विश्व में महाशक्ति बनकर उभर रहा है कुछ दिन पूर्व जब रुस यूक्रेन युद्ध चल रहा था उस युद्ध को रोककर अपने लोगो को वहा से सुरक्षित भारत लाया गया यह इसका जीता जागता उदाहरण है। अभी बीते समय गुजरात विधानसभा चुनाव में जनता का भरपूर समर्थन अपार स्नेह हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को मिला जिसमें विगत कई चुनावों का इतिहास ही पलट कर रख दिया। इसी तरह से भारत के गौरव को बढाते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सार्थक करते हुए तमिल और काशी का समागम काशी मे आयोजित किया गया। जो कि देश की एकता और अखण्डता को पूरे विश्व मे दर्शाता है, अभी बीते 15 अगस्त को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर पूरे देश के हर नागरिक ने अपने घर पर तिरंगा फहराया जिससे देशभक्ति की एक अलौकिक छवि देखने को मिला यह केवल प्रधानमंत्री जी के सोच का परिणाम है।
    2014 के पहले पाकिस्तानी आत्मघाती हमले होने पर पहले दिल्ली फोन आता था फिर वहा आपस मे बातचीत होती थी उसके बाद निर्णय लिया जाता था आज मोदी जी की सरकार ने पाकिस्तान के प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही करने का खुला छूट अपने सैनिको को दिया है।
    बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने कहा की सतत कानून व्यवस्था की बात हो अपराधमुक्त प्रदेश की बात हो एक जिला एक उत्पाद की बात हो इसको लेकर इन्वेस्टर्स का कार्यक्रम मोदी जी के प्रेरणा से हर जिले मे हो रहा है, जिससे रोजगार बढेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव मे एक बार पुनः देश मे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा।
    द्वितीय सत्र मे बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट मे शोषित वंचित महिला युवा किसान मजदूर व्यापारी सबके उत्थान के लिए बजट आवंटित किया गया है, बजट को पेश होते ही हमारा देश विश्व की पांचवी बडी अर्थव्यवस्था की दृष्टि से आगे बढ रहा है। आने वाले 2047 तक हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व मे प्रथम स्थान पर रहेगा। आज के 20-25 वर्ष पहले हमारे देश के अधिकतर राज्यों मे मोटे अनाज की खेती होती थी जो पौष्टिकता के लिए भी उपयुक्त था लेकिन आज हम सब केवल धान एवं गेहूं पर निर्भर है, जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने छोट और मध्यम किसानों के उत्थानों के लिए वर्ष 2023 को मोटे अनाज उत्पादन वर्ष के रुप मे मनायेंगे इसके लिए बजट के अंतर्गत प्रतिवर्ष एक करोड किसानों को सहयोग राशि कृषि उपकरण देकर किसानो को प्रोत्साहित किया जायेगा। जिला कार्यसमिति बैठक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने जिले के राजनैतिक व सामाजिक प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन जिले के महामंत्री अमरनाथ पटेल जीत सिंह खरवार सहित बैठक मे उपस्थित सभी कार्यसमिति के सदस्यों ने ओम के ध्वनी से समर्थन किया। जिला कार्यसमिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने आये सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। बैठक में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड, जयप्रकाश चतुर्वेदी, रमेश मिश्रा, रामनरेश पासवान, छोटेलाल खरवार, देवेन्द्र पटेल, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अनिल कुमार मौर्य, रुबी प्रसाद, श्रवण गोंड, अजीत रावत, शारदा खरवार, कुसुम शर्मा सहित जिले के पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिती सदस्य, मोर्चा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री, क्षेत्र व प्रदेश के पदाधिकारी, आईटी व सोशल मिडीया संयोजक, पूर्व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।