पकड़ी गई डीजल की कालाबाजारी, टैंकर से डीजल बरामद

Share it:

महुली (सोनभद्र)। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र जो झारखंड बॉर्डर पर स्थित है वर्तमान समय में झारखंड में डीजल का दाम उत्तर प्रदेश से महंगा होने के कारण डीजल की कालाबाजारी करने वाले का मिनी टैंकर जिसमें लगभग 3222 लीटर डीजल झारखंड राज्य ले जाते समय थाने के समीप कोन तिराहे पर पुलिस ने धर दबोचा। धारा 3/7 ई सी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके समुचित कार्रवाई की गई।
थाने पर मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि इलाके में पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विंढमगंज पुलिस पूरे शक्ति के साथ बॉर्डर क्षेत्र के इलाके में सघन कांबिंग, वाहन चेकिंग व पैनी नजर बनाए हुए हैं जिस के क्रम में थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह व सिपाही अजीत राय के द्वारा थाना क्षेत्र से झारखंड की ओर जा रही 1 मिनी टैकर में लगभग 3222 लीटर डीजल झारखंड राज्य में अनाधिकृत रूप से क्रय विक्रय हेतु ले जाते समय कोन तिराहे के पास से पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को किया गया उक्त अधिकारियों के द्वारा जांच के क्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र द्वितीय दुद्धी सोनभद्र द्वारा जिलाधिकारी के अनुमति के पश्चात आज उक्त धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा टैंकर चालक सुजीत राम पुत्र राम प्रसाद राम निवासी ग्राम हेहेगढ, पोस्ट चुगरू,  जनपद लातेहार झारखंड व टाइटन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के आईसी भास्कर भूषण मिसरोल पोस्ट तपेज,  चतरा, झारखंड व थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैसर्स राम फिलिंग स्टेशन कोलिनडूबा विंढमगंज के प्रोपराइटर श्रीमती कल्पना वर्मा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उक्त मिनी टैंकर को सीज किया गया।