चुनार के बगहा तालाब से अपहृत बालक अनुराग का शव बरामद

Share it:

  • छह दिनों से लापता था बालक अनुराग पाल
  • बच्चे की हत्या की जानकारी होते ही स्वजन व ग्रामीणों में भारी आक्रोश
  • आधी रात तक छावनी में तब्दील हो गया पेढ़ गांव
  • जिला स्तरीय अधिकारियों समेत पीएसी रही मौजूद
  • सोनभद्र। मिर्जापुर जनपद के चुनार कोतवाली अंतर्गत बगहां गांव स्थित तालाब से शुक्रवार की शाम 9 वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि सोनभद्र जनपद के घोरावल क्षेत्र से विगत 5 मार्च को 9 वर्षीय बालक गायब हो गया था। इस मामले में घोरावल कोतवाली में तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा अपहृत रहे बालक के पिता ने दर्ज कराया है। छानबीन के दौरान सोनभद्र पुलिस को चुनार कोतवाली अंतर्गत बगहां गांव के तालाब में बालक की हत्या कर शव तालाब में छुपाए जाने की सूचना मिलने के बाद सोनभद्र पुलिस आरोपितो को लेकर बगहां गांव पहुंची और आरोपितो की निशानदेही पर तालाब से शव को निकलवाकर अपने साथ ले गयी। उक्त बालक का अपहरण घोरावल से किया गया था जिसमें सोनभद्र पुलिस छानबीन कर रही थी और मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले का पता लगाने में जुटी थी। शुक्रवार देर शाम क्राइम ब्रांच टीम के साथ आरोपितो को लेकर जब सोनभद्र पुलिस बगहां गांव पहुंची तो उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद तालाब में मृत बालक के शव को छुपाए जाने की बात सामने आई।यह बात क्षेत्र में आग के तरह फ़ैल गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी दौरान गोताखोरों की मदद से मृत बालक के शव को बाहर निकला गया। शव को कब्जे में लेकर तत्काल में उसे चुनार मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस घोरावल केेे लिए रवाना हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार अपने फोर्स के साथ रात में पेेेढ़ गांव में जाकर इस दुखद भरी खबर को पीड़ित परिवार को देने के लिए पहुंचे। जहां अनुराग की मौत की जानकारी होते ही उसके स्वजनों में कोहराम मच गया। इकलौते पुत्र की हत्या किए जाने की खबर लगते ही मंगल पाल और घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। भारीी संख्या पुलिस फोर्स और एक प्लाटून पीएसी मौकेेेेे पर सड़क पर थी। लेकिन स्थिति को भांपकर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर घोरावल सर्किल के तीनों थानों की पुलिस और पीएसी बल बढ़वाया गया। सूचना पर प्रशासन व पुलिस केे उच्चाधिकारी पेढ़ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किए। रात भर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी गांव में मौजूद रही। जानकारी केे मुताबिक मिर्जापुुुर जनपद के चुनााव क्षेत्र से इस मामले से जुड़े चार आरोपितो को क्राइम ब्रांच व पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
    बता दें कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव से बीते रविवार की शाम नौ वर्ष के बालक अनुराग पाल का अपहरण हुआ था। इस मामले में शुक्रवार की भोर में पुलिस ने मामले से जुड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया। पेढ़ गांव के रहने वाले मंगल पाल के इकलौते 9 वर्षीय पुत्र अनुराग पाल का अपहरण हुए छह दिन बीत गए थे लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं था। आरोपितो के गिरफ्तारी के संबंध में बीस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। मामले के वर्कआउट के लिए टीम गठित कर सक्रियता बरतने के लिए निर्देश एसपी तथा एडिशनल एसपी द्वारा दिए थे। गुरुवार को एडिशनल एसपी कालू सिंह ने मामले का राजफाश जल्द से जल्द करने की बात कोतवाली पहुंच कर कही थी। उधर स्वजन काफी परेशान थे। इकलौते पुत्र के वियोग में मंगल और उसके घर के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। मंगल पाल ने इस मामले में गांव के तीन युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाया। मिली तहरीर पर पुलिस ने पेढ़ गांव के इंद्रजीत यादव, अमरजीत यादव तथा राजेश यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी साथ ही बच्चे की तलाश में लगी थी। मंगल पाल ने बीते रविवार को घोरावल कोतवाली पर तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र अनुराग घर के बाहर साइकिल चला रहा था। तीन युवक अपाचे बाइक से आए और उसके पुत्र को बहला-फुसलाकर साथ लेकर चले गए। घटना रविवार की शाम की बताई गई है। मंगल पाल के मुताबिक जिस समय उसके पुत्र को बहला-फुसलाकर साथ ले जाया जा रहा था, गांव के ही किसी बच्चे ने देख लिया था। अनुराग अपने घर नहीं पहुंचा तब स्वजनों में हड़कंप मच गया।स्वजन तथा ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुट गए लेकिन अनुराग का कोई अता पता नहीं चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। अनुराग के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अपहृत अनुराग की आस में उसके घरवाले होली पर्व को भी नहीं मनाए, गम जैसे माहौल में उसके स्वजन थे।