समर कैंप में मस्ती के साथ सीख रहे सरकारी स्कूलों के बच्चे

Share it:

घोरावल (सोनभद्र) : जिले के दर्जनों सरकारी प्राइमरी स्कूल इन दिनों प्राईवेट को मात दे रहें हैं। बात चाहे संसाधन की हो या पढ़ाई की या फिर शैक्षिक गतिविधियों की। इस समय स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित हो गई है फिर भी ज़िले के दर्जनों स्कूलों के शिक्षक बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों से जोड़े रहने, उनके सृजनात्मक, कलात्मक एवम रुचियों को निखारने के लिए समर कैंप का आयोजन कर रहें हैं। ज़िले के मॉडल, उत्कृष्ट, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त विद्यालय दुरावल खुर्द के समर कैंप नोडल शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि दुरावल खुर्द विद्यालय समेत जिले में लगभग 50 विद्यालयों में न्याय पंचायत स्तरीय एक सप्ताह के समर कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें शिक्षक बच्चे के अंदर की छिपी प्रतिभा को, उनके रुचि को निखारने के साथ साथ क्रियात्मक कौशल का विकास कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि शिक्षक अवकाश में भी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, ऐसे शिक्षक बधाई के पात्र हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने नोडल शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त व उनके टीम की सराहना की है।