औचक निरीक्षण में गायब मिले सफाई कर्मी

Share it:

  • 1 दिन का वेतन विलुप्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी
  • सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण तथा सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण विकास खंड घोरावल के कई ग्राम पंचायतों में किया। ग्राम पंचायत बेलाटांड के पंचायत भवन के औचक निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत में 3 सफाई कर्मी तैनात है। मालती, प्रमोद एवं दिनेश मौके पर तीनों सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए तथा पंचायत भवन अत्यंत गंदा पाया गया इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए तत्काल प्रभाव से 1 दिन का वेतन विलुप्त करने का आदेश दिया और स्पष्टीकरण जारी कर जवाब तलब किया। ग्राम प्रधान को 2 दिन के अंदर पंचायत भवन में कूड़े की साफ-सफाई तथा शौचालय की सफाई और मरम्मत का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत नेवारी में पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया पंचायत भवन का छत नहीं पड़ा है वह मौके पर कार्य बंद पाया गया इस पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया गया कि तत्काल पंचायत भवन का छत डालकर पंचायत भवन को पूर्ण किया जाए। ग्राम पंचायत लिलवानी में में भी पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया यहां भी कार्य बंद पाया गया जिस पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को स्पष्टीकरण जारी किया गया। शौचालय निर्माण में विकासखंड चतरा की समीक्षा दूरभाष पर की गई जिसमें पाया गया कि जनपद में सबसे अधिक प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त देने हेतु अवशेष विकासखंड चतरा में है। प्रथम किस्त में 214 और द्वितीय किस्त में 206 लाभार्थी को धनराशि भेजा जाना बाकी है। विकास के सचिव प्रमोद कुमार के सर्वाधिक 48 प्रथम किस्त में डिमांड हेतु प्रेषित किए जाना हैं, दूसरी किस्त के लिए 33 शौचालय शेष है इसी प्रकार सचिव राजेश कुमार के प्रथम किस्त के 53 शौचालय तथा द्वितीय किस्त के 38 शौचालय की डिमांड अवशेष हैं। इस पर इनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया। कार्य में शिथिलता पर विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र उच्चाधिकारि को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। विकास खंड चतरा में शौचालय निर्माण की स्थिति खराब पाए जाने पर संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया।