एनआईए अफसर व उनकी पत्नी की हत्या के दोषी की बीमारी से मौत

Share it:

  • अप्रैल से जिला कारागार गुरमा में बंद था दोषी मुनीर अहमद
  • सोनभद्र। एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या में दोषी कुख्यात अपराधी फांसी का सजायाफ्ता मुनीर अहमद की सोमवार को बीमारी की वजह से मौत हो गई। वह जिला चिकित्सालय सोनभद्र से रेफर होने के बाद वाराणसी स्थित बीएचयू के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में भर्ती था। बिजनौर जिले के सहसपुर निवासी मुनीर को सोनभद्र के जिला अस्पताल से 19 नवंबर को लाकर यहां भर्ती कराया गया था। दो अप्रैल 2022 को सेंट्रल जेल प्रयागराज से उसे जिला कारागार गुरमा में लाया गया था। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीएचयू के डॉक्टरों के अनुसार कैदी मुनीर को यूरिन इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या के कारण सोनभद्र से बीएचयू अस्पताल लाया गया था। उसका इम्यून सिस्टम पूरी तरह डैमेज होने के कारण उसकी मौत हुई है। वीडियो कैमरे के सामने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम करा कर उसके परिजनों को उसका शव सौंपा जाएगा। मुनीर के खिलाफ उत्तर, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह एक अंतरराज्यीय अपराधी था।
    2 अप्रैल 2016 को की गई थी हत्या
    बिजनौर के सहसपुर में 2 अप्रैल 2016 को एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। वारदात के दौरान तंजील अहमद और उनकी पत्नी अपनी भांजी की शादी से वापस घर लौट रहे थे। एनआईए के डिप्टी एसपी की हत्या के बाद राज्य और केंद्र सरकार में हड़कंप मच गया था।