मंत्री के घर के पास पहुंचा मगरमच्छ, अफरातफरी

Share it:

  • वन विभाग की टीम ने पकड़ कर सोन नदी में छोड़ा
  • डाला (सोनभद्र): प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ के ग्राम पंचायत बिल्ली मार्कुण्डी के बाडी स्थित आवास के से लगभग सौ मीटर दूर मंगलवार की देर रात्रि मगरमच्छ मिलने से सनसनी फैल गई। मगरमच्छ की बस्ती में आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को सोन नदी में ले जाकर छोड़ दिया।ग्रामीणो ने बताया कि बस्ती में मगरमच्छ को देखने के बाद कुत्ते भौंकने लगे। कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए तो मगरमच्छ को देखकर डर गए। मगरमच्छ की सूचना ग्रामीण ने राज्यमंत्री के घर पर दी। उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गया। ग्रामीण की मदद से कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को रस्सी व पट्टे में बांध कर सुरक्षित वाहन पर लाद कर सोन नदी में छोड़ दिया गया। वन रेंजर डाला इंद्रजीत पाल ने बताया कि मगरमच्छ लगभग चार फीट लंबा था जो अभी छोटा बच्चा है। उसे पकड़ने के बाद मगरमच्छ को सोन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।