ओटीएस में बकायेदार नहीं ले रहे रूचि

Share it:

सोनभद्र । बकाएदारों को सरचार्ज माफी योजना रास नहीं आ रही है व बिल जमा करने के लिए , उपभोक्ता आगे नहीं आ रहे हैं । ओटीएस योजना को शुरू हुए 26 दिन हो गए हैं , मगर पंजीकरण की संख्या निराशाजनक है । 2.65 लाख के सापेक्ष महज साढ़े पंद्रह हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है , | यानी बकाएदार के सापेक्ष महज छह फीसद उपभोक्ताओं ने इसमें रूचि लिया है । 30 जून को योजना समाप्त होने के बाद विभाग की तरफ से अभियान चलाकर ब्याज सहित वसूली की जाएगी । बिजली | उपभोक्ताओं को शासन की तरफ से बड़ी राहत दी है । पॉवर कारपोरेशन की तरफ से एक जून से एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है , जिसके तहत उपभोक्ताओं की | बकाया राशि में लगने वाले सरचार्ज में सौ फीसदी छूट दी जा रही है । जिले में इस योजना से 2 लाख 62 हजार 829 उपभोक्ताओं का 293 करोड़ का ब्याज बकाया है । जिले में राबर्ट्सगंज व पिपरी विद्युत वितरण खंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दो लाख 62 हजार 829 उपभोक्ताओं पर कुल 784 करोड़ रुपए बकाया है , जिसमें 491.3 करोड़ रुपये मूल बिजली बिल बकाया है ।