स्ववित्तपोषित महाविद्यालय की नियमावली बनाने की उठी मांग, लखनऊ में 27 को होगा सम्मेलन

Share it:

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन (ट्रस्ट) के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार मिश्र ने कहा कि स्ववित्तपोषित महाविद्यालय की नियमावली बनाए जाने की मांग को लेकर 27 मई को लखनऊ में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया है इसमें विभिन्न प्रदेशों के दर्जन भर प्रदेशों के लगभग एक हजार प्रबंधक शामिल होंगे। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय होंगे। अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सु़धीर ने रविवार को नगर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि केवल यूजी व पीजी को साथ लेकर चलने से समाज, शिक्षा व शिक्षालयों का भला नहीं होने वाला है। अगर समाज, शिक्षा व शिक्षालयों का भला करना है तो केजी से पीजी को साथ लेकर चलना पडे़गा। इसी को लेकर 27 मई को लखनऊ में स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन टी का एक सम्मेलन होगा। सम्मेलन के माध्यम से स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की कुल 16 मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही स्ववित्तपोषित महाविद्यालय की नियमावली बनाए जाने की भी मांग रखी जाएगी, जिससे उनका शोषण न हो सके। मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों करीब एक हजार प्रबंधक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने चंदौली व सोनभद्र के आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्तिकरण बनाने का अपील स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों से किया है। उन्होंने स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने की अपील की है। उनके आह्वान पर सोनभद्र के कई स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों ने आंगनबाड़ी केंद्र को गोद भी ले लिया है।