कोटे की दुकान आवंटन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Share it:

सोनभद्र। कोटे की दुकान आवंटन में गडबडी को लेकर चतरा ब्लाक के खडुई गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्रामीण शिव शंकर, विमलेश, सत्येंद्र कुमार, गुलाब, जितेंद्र, सोनी, अनीता, महेंद्र, राधे, संजय, कांता, कंचन, कमला, प्रसाद, संजीव, अजीत, प्रमोद, नीरज, रमा शंकर, शुभम, सविता आदि ने बताया कि रविवार को एडीओ पंचायत व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कोटे की दुकान का चयन को लेकर कार्रवाई शुरू की गई। इसमें एक पथ लछिमन दूसरा पक्ष नीरज सिंह के बीच चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। वही एडीओ पंचायत व पुलिस प्रशासन मिलीभगत करके नीरज सिंह के पक्ष में गांव के राशन कार्ड धारक व्यक्तियों की गिनती न कर सड़क पर चलने वाले लोगों को बुलाया गया। वहीं खेल रहे लड़कों को मौजूद कर गिनती करके विजय घोषित कर दिया गया। जब इसका विरोध ग्रामीणों व विपक्षी द्वारा किया गया तो नीरज सिंह व अन्य व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर आवंटन प्रक्रिया निरस्त करते हुए नए सिरे से आवंटन कराए जाने तथा मामले की जांच कराकर दोशियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की।