उपमुख्यमंत्री ने जिले के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Share it:

सोनभद्र। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक सोमवार को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए सोनभद्र पहुचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री श्री पाठक में जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण। कालेज परिसर व बारी-बारी से कमरों का लिया जायजा। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण व बेहतर तरीके से निर्धारित समय में पूरा करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया। उन्होंने बारी-बारी से कमरों में जाकर गहनतापूर्वक जायजा लिया, तो पाया कि बिछाई गयी टाईल्स ठीक ढंग से व्यवस्थित नहीं थी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को गुणवत्ता के साथ ही बेहतर तरीके से बनाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यों पर परस्पर नजर रखें, ताकि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ बन सके और इसमें लगने वाले सामग्रियों का भी समय-समय पर जायजा लेते रहें, ताकि इस कालेज की मजबूती बनी रहें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनमानस के लिए उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है और आज हम निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को देखने के लिए आये हुए हैं। इस कालेज गुणवत्ता के साथ समय सीमय के भीतर पूरा कराया जाना है। जनपद सोनभद्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता है, जैसे- सड़क, पुलिया व जनहित से जुड़े अन्य विकासपरक योजनाएं आदि उसे पूरा किया जायेगा। इस जनपद में विकास की ढेर सारी संभावनाएं हैं, जिस पर कार्य चल रहा है। इस मौक़े पर विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।