बिजली कर्मियों ने ऊर्जा निगमों के विरोध में की सभा, की नारेबाजी

Share it:

सोनभद्र। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ओबरा ने उप्र ऊर्जा निगमों के प्रबंधन के हठधर्मी एवं असंवेदनशील रवैये के विरोध में शनिवार को परियोजना के ऊर्जा भवन के गेट पर विरोध सभा का आयोजन किया। परियोजना कर्मीयों ने एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया।
इस दौरान संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इं. अभय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र के निर्देश पर प्रबंधन के दमनात्मक रवैए के विरोध में 29 नवंबर को सायं 5 बजे से मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। श्री सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 28 नवंबर को अवकाश घोषित होने के कारण 29 नवंबर को शाम 5 बजे राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों / परियोजनाओं पर मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। अध्यक्षता इं० अभय प्रताप सिंह एवं संचालन योगेंद्र प्रसाद ने किया। इस मौके पर सहसंयोजक शशिकांत श्रीवास्तव, इं. आरजी सिंह, इं. अंकित प्रकाश, इं समीर भटनागर, इं एचएन पांडेय, इं. अनिल पांडेय, इं. इंद्र कपूर, इं. मेहदी हसन, इं. धीरज कुमार, सुनील ठाकुर, कैलाश नाथ, आशीष कुमार, आनंद कुमार, अम्बुज कुमार, निखिल चतुर्वेदी, नवीन मिश्र, संदीप मधेशिया, नवीन चावला, श्रीजीत, दीपू शशिकांत पाण्डेय, सतीश कुमार, अखिलेश, सुरेश चंद, योगेंद्र सिंह, प्रहलाद शर्मा, अंकेश श्रीवास्तव, प्रभात पाण्डेय, पशुपति विश्वकर्मा, उमेश कुमार, संजय सरकार, उमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।