जनरथ बस और टैंकर की टक्कर पांच यात्री घायल

Share it:

  • शक्तिनगर से लखनऊ जा रही थी बस, घायल यात्री हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती
  • रेणुकूट (सोनभद्र): पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवारी कुरलिहवां के समीप शक्तिनगर से लखनऊ जा रही जनरथ बस का टैंकर से आमने-सामने का टक्कर हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। इस दुर्घटना में सहायक चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुवारी कुरलिहवा के समीप वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर बुधवार की शाम लगभग पांच बजे शक्तिनगर से लखनऊ के लिए जा रही जनरथ बस की विपरीत दिशा की ओर से जा रही टैंकर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। जिसमें बस में सवार बाराबंकी निवासी सहायक चालक 35 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार सहित यात्री राजीव कुमार कनौजिया (36 वर्ष) पुत्र पांचू राम कनौजिया निवासी निगाही मध्य प्रदेश, संतोष कुमार (30 वर्ष) पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी भसया औराई, रामकृति सिंह (41वर्ष) पुत्र इंद्रबहादुर सिंह निवासी शक्तिनगर अल्ताफ उल्लाह (48 वर्ष) पुत्र नियामत उल्लाह निवासी कल्याणपुर लखनऊ घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पिपरी पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।