आंधी बारिश में भारी क्षति, बिजली गिरने से दो की मौत तीन झुलसे

Share it:

  • केकराही क्षेत्र में जमींदोज हुआ हाईटेंशन लाइन का टावर
  • कई जगहों पर पेड़ गिरे, लोगों के घरों के उड़े छप्पर
  • सोनभद्र। जिले में शुक्रवार की शाम जमकर आंधी बारिश हुई। इससे दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। उनकी मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलस गए। आंधी में हाई टेंशन लाइन का केकराही क्षेत्र में लगा टावर जमींदोज हो गया। कई पेड़ गिर गए। लोगों के घरों के छप्पर, टीनशेड उड़ गए। शाम से ही कई क्षेत्रों में ठप विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। चतरा क्षेत्र में दोपहर लगभग 3:45 बजे अचानक से घना अंधेरा छाने के बाद अत्यधिक तेज गति से आए आंधी तूफान के बाद बारिश और ओला के पश्चात टीन शेड, छप्पर, विद्युत तार, मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्गों पर पेड़ व टहनी , सीमेंटेड दीवार आदि गिरकर उड़कर धराशाई हो गया। शुक्रवार दोपहर लगभग 3:15 बजे काले बादलों से आसमान घिरने पर पूरा कस्बा अंधेरा हो गया उसके बाद आंधी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गया। लगभग आधे घंटे आंधी - तूफान ओलावृष्टि से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आंधी के साथ-साथ बारिश के दौरान जो जिधर था उधर भाग खड़ा हुआ और घरों दुकानों में जा दुबका।
    रामगढ़ कस्बे में संगम इंटर कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर यूकेलिप्टस का पेड़, रामगढ़- गुरौटी मार्ग के बीच काशीपुरा कस्बे में मुख्य मार्ग पर चिलबिल का पेड़, रावर्ट्सगंज- खलियारी मुख्य मार्ग के बीच खड़ुई गांव के पास मुख्य मार्ग पर चिलबिल का पेड़ , भवानी गांव में डॉ एस पी पाठक के पक्के मकान की दीवार , भवानी गांव के ही वीरेंद्र सेठ के दुकान पर आंधी से गिरा कदंब का पेड़, चतरा कस्बे में मुख्य मार्ग पर लगा बोर्ड ( जिस पर मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों का नाम व किलोमीटर अंकित रहता है ) समेत कई लोगों के टिन शेड आदि उखड़ कर उड़ गए। आंधी तूफान से क्षेत्र के दर्जनों लोगों के छप्पर, टिन शेड आदि क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई लोगों ने बताया कि जीवन में पहली बार इतने तीव्र गति की आंधी और बारिश एक साथ होते हुए हमने आज देखी है । आंधी के कहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खलियारी- रावर्ट्सगंज मुख्य मार्ग के बीच भवानी गांव के पास दो पहिया वाहन (बुलेट) से आ रहा एक युवक हवा के तेज झोंके से अनियंत्रित होकर सड़क के पटरी से नीचे खेत में चला गया। हालांकि वह बाल- बाल बच गया उसे चोट नहीं आई लेकिन हवा के रुख ने उसकी दिशा ही बदल दी। आंधी तूफान के दौरान बेलौड़ी डाक बंगले के पास यूकेलिप्टस के पेड़ गिरने से 4 महिलाएं घायल हो गई। जिनमें प्राथमिक उपचार के बाद 2 को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । कुछ दिन पहले वाराणसी से रिश्तेदारी में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के किचार गांव में रिश्तेदारी में कुछ लोग आए हुए थे । आज सभी वापस किचार गांव से दोपहर 3 बजे पैदल ही बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर तियरा गांव के पास आ रहे थे तभी अचानक से आंधी तूफान बीच में आ गया और वे बेलौड़ी डाक बंगले के पास ज्योंही पहुंचे अचानक से यूकेलिप्टस का पेड़ उन सभी के ऊपर गिर पड़ा । जिससे मोनू 22 वर्ष पुत्री श्यामलाल, लक्ष्मी 30 वर्ष पुत्री श्यामलाल, मोनिका 19 वर्ष पुत्री भाईलाल, शिव कुमारी 40 वर्ष पत्नी भाईलाल सभी का सिर फट गया और हाथ पैर में भी चोट आई। सूचना पर तत्काल किचार गांव के रिश्तेदारी के लोग भी आ गए। सभी घायलों को पीएचसी चतरा तियरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात मोनू और लक्ष्मी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।