एसबीए अध्यक्ष, महामंत्री समेत कई लोगों को किया गया सम्मानित

Share it:

  • करें योग, रहें निरोग का दिलाया गया संकल्प
  • भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर हुआ सम्मान समारोह
  • राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित एसबीए सभागार में हुआ आयोजन
  • सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित एसबीए सभागार में गुरुवार को पांचो संगठनों की तरफ से प्रातः कालीन योग सत्र के बाद पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस दीप प्रज्वलन के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महामंत्री समेत समस्त कार्यकारिणी, अधिवक्ताओं, योग साधकों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
    पतंजलि योग परिवार रावट॔सगंज के प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव और सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक/ पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक,वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह द्वारा सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र तथा कार्यकारिणी, पत्रकार बंधु व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक जी को युवा भारत जिला प्रभारी आशीष पाठक, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय द्वारा अंग वस्त्र व पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात कुमार पटेल द्वारा पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। युवा महामंत्री आनंद कुमार मिश्रा को पतंजलि योग समिति नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी ,भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ,वरिष्ठ उपाध्याय संजय कुमार पांडेय, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र नाथ दीक्षित, प्रभाकर राम पाठक, विनोद कुमार चौबे ,ओम प्रकाश पाठक, महेंद्र प्रसाद शुक्ला,आत्म प्रकाश त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, शेष नारायण दीक्षित, चंद्रपाल शुक्ला, एसपी सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, राजेश कुमार पाठक, उमाकांत सिंह ,राजीव गौतम, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह ,महेंद्र प्रताप सिंह, छविंद्र नाथ सिंह ,देवेंद्र श्रीवास्तव ,बलदाऊ श्रीवास्तव ,गोपालदास केसरी, संतोष कुमार, दीपक सोनी ,दीपक केसरी, गिरजा शंकर, राजकुमार सोनी, डॉ मनोज चौधरी ,रामसेवक पांडेय, संजय कुमार श्रीवास्तव,बिमला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, रूप नारायण सिंह ,अजय कुमार पांडेय, बलवंत सिंह, हरि नारायण मिश्रा, उदय शंकर पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्र, उत्कर्ष दीक्षित, संदीप मिश्रा, विनोद कुमार मिश्र, धनंजय कुमार मिश्र, लक्ष्मी नारायण पांडेय, उमेश तिवारी, हेमेंद्र दुबे ,सुबोध मिश्रा, पीयूष त्रिपाठी, चंद्रकांत मिश्रा, मुनी महेश शुक्ला ,अमित मिश्रा, विकास द्विवेदी, विनय कुमार सिंह, मिंटू आदि शामिल रहे । भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर प्रभात कुमार पटेल को पतंजलि योग समिति की सदस्यता ग्रहण करने पर एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र व नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकटमोचन व अनिल चौरसिया द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास किया गया। थाना शाहगंज एसएसआई शिव पूजन चौबे जी द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास करके उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत तरीके से बतलाया गया। दयानंद मौर्य ने बहुत ही सुंदर स्वागत गीत व योग गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी, रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत जिला प्रभारी आशीष पाठक महामंत्री सुनील कुमार चौबे, प्रमुख योग शिक्षक/ रावट॔सगंज योग सूत्रधार ओम प्रकाश यादव व सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में बतलाया कि भारत स्वाभिमान /पतंजलि योग समिति स्थापना का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक सस्ता व सुलभ तरीके से योग पहुंचाना, आयुर्वेद, स्वदेशी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना, पतंजलि योग परिवार के लोग जगह-जगह जाकर एक दिवसीय, तीन दिवसीय , 5 दिवसीय, 11 दिवसीय योग शिविर लगाकर लोगों को नि:शुल्क योग की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, तथा 25 दिवसीय योग शिविर के माध्यम से योग शिक्षक तैयार कर ,उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान कर रहे हैं। भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस पर सभी को नियमित योगाभ्यास करने की शपथ दिलाई गई। शांति पाठ व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।