नकाबपोश असलहाधारियों ने व्यापारी से किया लूट का प्रयास

Share it:

  • व्यापारी ने रायपुर थाने में दी तहरीर, जांच शुरू

  • (रामसूरत गुप्ता की रिपोर्ट)
    खलियारी (सोनभद्र)। खलियारी से बिहार बार्डर तक जाने वाली मुख्य सडंक पर सुअरसोत चौकी क्षेत्र के बऊराहा उतराई में शनिवार को अल सुबह एक व्यापारी को तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहा दिखाकर रोक लिया। मोटरसाइकिल छिनने का प्रयास किया। संयोग था कि बदमाशों से व्यापारी की मोटरसाइकिल स्टार्ट ही नहीं हुई और मोटरसाइकिल को छोड़ भागे बदमाश। व्यापारी अशोक जायसवाल निवासी पनिकप खुर्द जिनका खलियारी बाजार में परचुन की दुकान है और व्यापारी अशोक जायसवाल गांव गांव में जाकर मोटा आनाज खरीदने का काम करते हैं।इसी क्रम में अशोक जायसवाल शनिवार को अल सुबह घर से सियरिया गांव के लिए निकले थे कि रास्ते में उनके साथ घटना हुई। वापस आकर खलियारी बाजार में अपने परिजनों से पूरी बात बताई। सूत्रों की माने तो यूपी बिहार बार्डर पर नकाबपोश बदमाशों की चहलकदमी करीब छः माह पूर्व में भी हुई थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी लेकिन पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए बार्डर पर नकाबपोश बदमाश बेखौफ होकर जो जी में आए कर रहे हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए सुअरसोत चौकी पर सी सी कैमरा खलियारी बाजार में पुलिस पीकेट की स्थापना बहुत जरूरी है। घटना के बावत दूरभाष पर पूछे जाने पर धर्मेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी सुअरसोत ने बताया कि घटना की तहरीर पीड़ित ने दिया है। जांच कर संदिग्ध नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।