वेतन रोके जाने पर डायट प्राचार्य बीएसए से मिले शिक्षक सौपा ज्ञापन

Share it:

  • प्रशिक्षण के दौरान का वेतन रोके जाने से नाराज है शिक्षक
  • सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के रोके गए वेतन को बहाल कराने की मांग की। संगठन के मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता एव जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी तथा इंदु प्रकाश सिंह के संयोजन में प्राचार्य, जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों डायट पर सम्पर्क फाउन्डेशन के समन्वय से बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन अंग्रेजी माध्यम परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य आयोजित हुआ था। जिसमें 18 व 19 जनवरी के प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे 20 शिक्षक / शिक्षामित्र का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया था। इस पर महासंघ के जिला कार्यकारिणी के गणेश पांडेय, सौरभ कार्तिकेय, देवेंद्र गंगवार, संदीप तिवारी, बृजेश महादेव, लोकेंद्र त्रिपाठी तथा दिनेश कुमार दुबे, आनंद देव पांडेय, संजय कुमार, अंकुर, दिवाकर तिवारी व ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार के साथ अफसरों से मुलाकात की गई। वेतन बहाल कराने की मांग की गई। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि प्राचार्य ने यह भी अवगत कराया कि आने वाले अगले प्रशिक्षण से सभी प्रतिभागियों को टीए दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि महासंघ शिक्षा व शिक्षक हित में समर्पित है। समय समय पर शिक्षक हित में कई आदेश जारी कराया है। जैसे अर्जित अवकाश का अंकन, पदोन्नति, जीआईएस कटौती आदि। महासंघ सदैव शिक्षकों के साथ है एवम् समर्पित है। शक्ति एकता में हैं।