नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, दिया एजुकेशन किट

Share it:

  • निरक्षरता की परिधि से बाहर आकर जीवन को बनाएं सफल
  • सोनभद्र । जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं शिव नाडर फाउंडेशन के समन्वय से शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत राजपुर, राबर्ट्सगंज के पंचायत भवन में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |। नव साक्षरता कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार द्वारा पंचायत भवन परिसर में मां सरस्वती के पूजन –अर्चना से किया गया। इस मौके पर जनपद में 15 से अधिक आयु वर्ग के निरक्षर स्त्री -पुरुषों को शिक्षित बनाने हेतु संचालित इस कार्यक्रम के ग्राम राजपुर के 10 चयनित ग्रामीण जनों को "एजुकेशन किट" देकर उक्त कार्यक्रम का जनपदीय शुभारंभ किया।
    जनपद सोनभद्र में कुल 33641 निरक्षर व्यक्तियों को अबतक चिन्हित किया जा चुका है और 2133 लोगों ने स्वेच्छा से अक्षर साथी बनने के लिए अपना नाम दे चुके हैं।
    प्रथम बैच के प्रशिक्षुओं को शिक्षित करने हेतु चयनित वॉलिंटियर शिक्षिका सितारा देवी एवम पहले बैच में चयनित सभी निरक्षरों को भी शैक्षणिक किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपने उद्बबोधन में जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामीणों को निरक्षरता की परिधि से बाहर आकर शिक्षा को जीवन की समस्त समस्याओं के समाधान की कुंजी रूप में अपनाने पर बल दिया वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्रामीण जनों को शिक्षा के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु समर्थ बनने की प्रेरणा दी साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को जनपद के समस्त ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से कुशल तम रूप में संचालित करने हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की गई। अनिल केसरी (जिला समन्वयक) एवं एसआरजी संजय मिश्र द्वारा भी नव भारत साक्षरता मिशन पर प्रकाश डाला गया। समस्त कार्यक्रम का सफल संयोजन शिव नादर फाउंडेशन के जिला प्रभारी श्री विपिन शुक्ला जी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी महोदय घोरावल द्वारा किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल व राबर्ट्सगंज के साथ बीडीओ ब्लॉक राबर्ट्सगंज, रमेश चौरसिया डीसी एमडीएम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज,पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक राजपुर के साथ कई शिक्षक शिक्षिकाएं व सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।