12 बीज दुकानों की जांच चार को नोटिस जारी

Share it:

  • जिला कृषि अधिकारी व उद्यान अधिकारी ने की जांच
  • सोनभद्र। जनपद में रबी सीजन की की बुवाई हेतु बीज एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में औचक छापेमारी की गई।
    जनपद के नगवा विकास खंड के दूरस्थ कस्बे खलियारी में जिला कृषि अधिकारी डा0हरि कृष्ण मिश्रा एवं जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा अभिलेखों के अनुसार भौतिक सत्यापन करते हुए 12 बीज विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। दुकान बंद करके भागने वाले 04 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमे सोनू खाद भंडार, प्रदीप खाद , बीज भंडार, कृषक बीज भंडार, राजू जायसवाल बीज भंडार शामिल है। खाद एवं बीज की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर 12 नमूने गृहीत कर राजकीय गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया जा रहा है। जनपद में खाद एवं बीज की कोई कमी नही है,इफको एवं IPL की DAP की दो रैक से जनपद सोनभद्र को 3000 मी0 टन उर्वरक दिनाक 01.12.2022 तक प्राप्त हो जाएगा।खाद एवं बीज की गुणवत्ता एवं ससमय वितरण हेतु सघन निगरानी का कार्य जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमो एवं पुलिस द्वारा बार्डर पर सतत किया जा रहा है,जनपद के समस्त खाद एवं उर्वरक विक्रेताओं को कड़ाई से निर्द्वषित किया गया है कि उचित मूल्य कृषि निवेश बिल के साथ कृषकों को उपलब्ध कराएं । कृषकों के शोषण एवं किसी भी अनियमितता के प्रकाश में आने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985,एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी।