विभिन्न दलों के लोग पहुंचे पेढ गांव 50 लाख मुआवजा की मांग

Share it:

  • अनुराग पाल की हत्या के बाद शोक संवेदना जता रहे लोग
  • घोरावल (सोनभद्र): मासूम अनुराग पाल की हुई हत्या में उसके घर पर संवेदना प्रकट करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद से भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। बजरंग दल के विभाग संयोजक राजीव कुमार तथा विहिप के नंदलाल उमर के नेतृत्व में संगठन से जुड़े रामानंद पांडेय, शुभम कुमार लाला, प्रसून कुमार, अशोक अग्रहरि, प्रद्युम्न समेत लगभग एक दर्जन की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगल पाल से मिले। घटना की कड़ी निंदा की और दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही। कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, यह बात संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक जाएगी। इसी क्रम में पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार भी मंगल से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
    इसके पूर्व धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम, एसपी व एडीएम से मिला और अपनी मांगों को रखा, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें कार्यवाही आश्वासन दिया। इसके पूर्व प्रतिनिधि मंडल ने पहले पेढ़ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। हाल-चाल लेते हुए व दुखद भरी इस घटना में संवेदना प्रकट किया। उनके साथ लगभग एक दर्जन की संख्या में लोग थे। पेढ़ से मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियों को दिए मांग पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल निवासी पेढ़ के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में डीएम से मांग है कि जनपद सोनभद्र के थाना घोरावल के अन्तर्गत ग्राम-पेढ़ में नाबलिक अनुराग पाल की निर्मम हत्या व अपहरण मे संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हो। मांग की गई है कि मामले में आरोपित राजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव, अमरजीत व इन्द्रजीत यादव पुत्रगण शिवशंकर यादव व अन्य आरोपितों के अवैध सम्पत्ति को कुर्क करते हुए ध्वस्त किया जाए। पीड़ित परिवार व उनके गवाहों को उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए।मामले पूरी जांच कराकर पुलिस प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।उक्त मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पाल धनगर, महासचिव स्वारथ धनगर, जिलाध्यक्ष मिर्जापुर गणेश पाल, सोनभद्र जिलाध्यक्ष प्रमोद पाल, जय सिंह पाल आदि लोग रहे।