प्रकृति की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी

Share it:

चित्रकूट । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे । सीएम ने जिले में हरिशंकरी प्रजाति का पौधा रोप कर प्रदेश के वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की । उन्होंने बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बीहड़ इलाके के शहरीन गांव में कोदंड वन क्षेत्र में पौधरोपण किया । मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज 15 की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग है । हर इंसान को प्रकृति की रक्षा करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है । चित्रकूट की धरती से यह संदेश पूरे प्रदेश वासियों को दिया गया है कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति सुरक्षित रहेगी ।