नगर निकाय चुनाव के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Share it:

  • जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर की चुनावी तैयारी
  • सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के तिथियों की घोषणा हो सकती है, निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी अधिकारी दिये गये दायित्वों का भली-भाॅति अवलोकन करते हुए उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायेंगें।, उन्होंने कहा कि आरओ/एआरओ/सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार को बनाया गया है, सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है, उम्मीदवारों के निर्वाचन, व्यय लेखा के परीक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है, कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु राजीव सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु चकबन्दी अधिकारी राम प्रवेश सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरे के प्रभारी अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव को नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन,2022 हेतु नगर पंचायत घोरावल हेतु नामांकन स्थल घोरावल तहसील मुख्यालय को बनाया गया है, नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज/नगर पंचायत चुर्क-गुरमा हेतु तहसील मुख्यालय राबर्ट्सगंज को नामांकन स्थल बनाया गया है, इसी प्रकार से नगर पंचायत ओबरा, नगर पंचायत डाला बाजार, नगर पंचायत चोपन हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा को नामांकन स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार से नगर पंचायत दुद्धी, नगर पंचायत रेनुकूट, नगर पंचायत पिपरी, नगर पंचायत अनपरा हेतु तहसील मुख्यालय दुद्धी को नामांकन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में संवेदनशील मतदान केन्द्रों के रूप में 29 मतदान केन्द्रों एवं 92 मतदान स्थलों को चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार से 29 अतिसंवेदनशील केन्द्र बनाया गया है और 98 स्थल को चिन्हित किया गया है, इसी प्रकार से अतिसंवेदनशील प्लस के रूप 10 केन्द्र बनाया गया है और 25 स्थल को चिन्हित किया गया है, इन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।